News Room Post

अमित शाह के स्वास्थ्य पर एम्स का बयान, जारी किया हेल्थ बुलेटिन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें शनिवार रात 11 बजे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। अब अस्पताल ने उनका हेल्थ बुलेटिन (Health bulletin) जारी किया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें शनिवार रात 11 बजे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है।

Home Minister Amit Shah

अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अमित शाह को जनरल मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है। आगामी संसदीय सत्र के मद्देनजर उनका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। वह 1-2 दिन अस्पताल में रहेंगे।

amit shah

उन्हें शनिवार रात लगभग 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सीएन टॉवर में रखा गया है, जो वीवीआईपी के लिए आरक्षित सुविधा है। शाह का इलाज एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया कर रहे हैं।

medical bulletin

बता दें कि अमित शाह की जांच रिपोर्ट पिछले दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आई थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।

मेदांता अस्पताल में इलाज बाद उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि 18 अगस्त को उन्हें थकान और शरीर में दर्द की शिकायत पर एक बार फिर एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां से वह 31 अगस्त को स्वस्थ होकर ​डिस्चार्ज हो गए थे।

Exit mobile version