News Room Post

Ajit Pawar: शरद पवार के इस्तीफे को अजीत पवार ने बताया नौटंकी, सुप्रिया सुले को लेकर भी किया ऐसा दावा

नई दिल्ली। लगता है, महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से सियासी बवाल मच सकता है। जी हां…बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप…अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो आपको बता दें कि हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि डिप्टी सीएम अजीत पवार ने रायगढ़ में चल रही पार्टी की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में एक चौंकाने वाला बयान दिया। आखिर उन्होंने अपने बयान में क्या कुछ कहा है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या बोले अजीत पवार

दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के क्रम में अजीत पवार ने अपने बयान में राकांपा चीफ शरद पवार के इस्तीफे को नौटंकी बताया है। अजीत ने आगे कहा कि, ‘हम लगातार उन्हें कह रहे थे कि हमें सरकार को समर्थन करने के लिए तैयार होना चाहिए, ताकि हम लोगों के हित के लिए काम कर सकें। लेकिन, वो नहीं मानें और लगातार अपनी ही चलाते रहे। आज मैं आप लोगों के बीच यह हैरान करने वाला खुलासा करना चाहता हूं कि शरद पवार का इस्तीफा सिर्फ और सिर्फ स्क्रिप्टेड था। इसके अलावा और कुछ भी नहीं।

अजीत पवार ने अपने बायन में कहा कि जब शरद पवार ने अपने प्लान के तहत इस्तीफा दिया, तो इसके कुछ दिनों के बाद ही अपना इस्तीफा भी वापस ले लिया। ऐसा करके उन्होंने अपनी झोली में सियासी सहानुभूति हासिल करने का प्रयास किया। ध्यान दें, शरद के उक्त बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो चुकी है, लेकिन अभी तक शरद खेमे की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में शरद खेमे की ओर से किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले एक बार फिर से पूरा माजरा विस्तार से जान लेते हैं।

जानिए पूरा प्रकरण

दरअसल, कुछ माह पूर्व राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई। उनके इस्तीफे का बड़ी संख्या में राकांपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और उनसे अपील की कि वो अपना इस्तीफा वापस लें। हालांकि, अजीत पवार अपने चाचा के इस्तीफे के पक्ष में थे। इस दौरान राकांपा कार्यकर्ताओं ने शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की भावुक अपील भी की। इसके कुछ दिनों बाद शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया, लेकिन अब जिस तरह से अजीत पवार ने यह बयान दिया है, उसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version