News Room Post

Delhi : कोरोना के चलते केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

CM kejriwal Delhi Water Supply

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले (Corona Cases in Delhi) लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने महामारी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद (All schools closed till 31 October) रहेंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, ”दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं। इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।”

इससे पहले दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने की अवधि 5 अक्टूबर तक बढ़ाई थी, हालांकि केंद्र सरकार ने नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों में बुलाने की अनुमति दी है।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते देश भर के विश्वविद्यालय और विद्यालय 16 मार्च से बंद हैं, जब केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत देशभर में शिक्षण संस्थान बंद करने की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

Exit mobile version