News Room Post

PM Modi: ‘पीएम मोदी की वजह से आज दुनिया में शांति है, नहीं तो…!’ अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने प्रधानमंत्री की जमकर की तारीफ

PM Modi: अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख विलयम ने कहा कि गत दिनों पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने परणामु हमले पर चिंता जताई थी। इसका रूस पर असर पड़ा है। विलयम ने आगे कहा कि हमें यह भी रूस ने ये बात सिर्फ और सिर्फ यूक्रेन को भयभीत करने के लिए कही थी।

नई दिल्ली। आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलता है। विश्व पटल पर आप भारत की साख का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि आज कोई भी भारत को आंख दिखाने की हिम्मत नहीं करता है और अगर कोई ऐसा करता भी है, तो उसे मुंह की खानी पड़ती है , जिसकी बानगी हमें तवांग झड़प के दौरान देखने को मिल चुकी है। आज की तारीख में दुनिया जिस मुश्किल वक्त से जूझ रही है, उस स्थिति में सभी को भारत पर ही विश्वास है। सभी को ऐसा लग रहा है कि भारत हमारी समस्याओं का निदान कर सकता है, यह उसी का नतीजा है कि गत दिनों जी-20 और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान भारत को सौंपी गई। अब इसी बीच अमेरिका एक बार फिर से पीएम मोदी का मुरीद हो चुका है। अमेरिका ने पीएम मोदी की शान में कसीदे पढ़े हैं, जिसे उन सभी लोगों को अवगत होने की आवश्यकता है, जिनका पेट ही पीएम मोदी की आलोचना करने से भरता है।

आपको बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख विलियम बर्न्स ने कहा कि, ‘हम पीएम मोदी के जलवे को सलाम करते हैं’। विलियन ने कहा कि, ‘जिस तरह पीएम मोदी ने गत दिनों परणामु युद्ध पर चिंता जताई थी और रूस से ऐसा कदम उठाने से गुरेज करने की हिदायत दी थी, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। उसके लिए हम भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं। ध्यान रहे कि गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से फोन पर वार्ता की थी। आधिकारिक सूत्रों के मुतबिक, पीएम मोदी ने रूस से ऐसा कदम उठाने से गुरेज करने को ही कहा था। इसके साथ ही युद्ध को विराम देने की अपील भी की थी। हालांकि, रूस युक्रेन के बीच युद्ध का सिलसिला तो अभी भी जारी है और यह कब तक जारी रहेगा। इस पर टिप्पणी करना मुश्किल है, लेकिन रूस द्वारा परमाणु युद्ध को लेकर अब पुतिन के रूख में नरमी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह विश्व मंच पर पर पीएम मोदी को माना जा रहा है, क्योंकि गत दिनों उन्होंने फोन कर पुतिन को परमाणु हमला ना करने की बात कही थी।

गत दिनों रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को धमकी भरे लिहाज में कहा था कि हम वैसे यूक्रेन पर परमाणु हमला नहीं करेंगे, लेकिन अगर ऐसी स्थिति आई तो हम अपने कदम पीछे भी नहीं करेंगे, जिसके बाद कई यूरोपीय देशों ने चिंता जताई थी। इस बीच प्रधानमंत्री की भी रूसी राष्ट्रपति बात हुई और उन्होंने पुतिन से ऐसा कदम ना उठाने की अपील की, जिसका असर भी दिख रहा है, जिसे देखते हुए अमेरिका ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की है।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख विलयम ने कहा कि गत दिनों पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने परणामु हमले पर चिंता जताई थी। इसका रूस पर असर पड़ा है। विलयम ने आगे कहा कि हमें पता है कि रूस ने ये बात सिर्फ और सिर्फ यूक्रेन को भयभीत करने के लिए कही थी। बहरहाल, रूस के पूर्व के रूख को ध्यान में रखते हुए उसकी कही गई बातों को हल्के में लेना उचित भी नहीं होगा, क्योंकि इससे पहले भी रूस यूक्रेन के खिलाफ कई घातक कदम उठा चुका है। पिछले 10 साल से दोनों ही मुल्कों के बीच युद्ध का सिलसिला जारी है। पूरी दुनिया शांति की अपील कर रही है, लेकिन दोनों में से किसी भी देश के कानों में रू तक नहीं रेंग रही है। ध्यान रहे, इससे पहले पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मिर्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दे दी थी।

शाजिया ने कहा था कि पाकिस्तान उन देशों में से नहीं है, जो एक गाल पर थप्पड़ खाने के बाद दूसरा गाल भी आगे कर देता है, बल्कि हम थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से ही देते हैं। बता दें, शाजिया ने यह बयान पाकिस्तानी विदेश बिलावल भुट्टो के उस बयान के बाद दिया था, जिमसें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पहले तो आतंकी ओसामा बिन लादेन से की थी। इसके बाद उन्हें गुजरात का कसाई बताया था। जिसके बाद भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर पाकिस्तान से माफ की मांग की। जिससे खियाकर शाजिया मिर्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दे दी।

Exit mobile version