News Room Post

Delhi Services Bill: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली लोक सेवा बिल, क्या हो पाएगा पारित?

Delhi Services Bill: बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बिल को लोकसभा में पेश किया था, जिसे ध्वनिमत से पारित कराया गया है। शाह ने बिल के समर्थन में संसद में कई दलीलें दी थी, जिसका विपक्षी दलों ने विरोध किया था।

amit shah

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल राज्यसभा में दिल्ली लोक सेवा बिल पेश करेंगे। इससे पहले इस बिल को लोकसभा में पेश किया गया था, जिसे ध्वनिमत से पारित कराया गया। बता दें कि यह बिल अधिकारियों के पोस्टिंग और तबादले से संबंधित है। दरअसल, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को दिल्ली का असली बॉस बताया था और अधिकारियों के पोस्टिंग और तबादले  का अधिकार दिया था। वहीं, अब केंद्र सरकार इस बिल को कानून का शक्ल प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है।

इसी कड़ी में बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बिल को लोकसभा में पेश किया था, जिसे ध्वनिमत से पारित कराया गया। शाह ने बिल के समर्थन में संसद में कई दलीलें दी थी, जिसका विपक्षी दलों ने विरोध किया था। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिल को कानून का शक्ल देने से रोकने के लिए बीते दिनों कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर समर्थन की मांग की थी। वहीं, कई विपक्षी नेताओं ने समर्थन का ऐलान भी किया।

हालांकि, पटना में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस ने बिल को लेकर केजरीवाल को समर्थन देने से गुरेज किया था। जिसके बाद आप की ओर से जारी किए गए बयान में स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर उन्हें बिल को लेकर समर्थन नहीं मिला, तो वो विपक्षी दलों की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे, लेकिन  बेंगलुरु की बैठक से पहले ही कांग्रेस ने आप को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था।

Exit mobile version