News Room Post

AMU प्रोफेसर को हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, मांगी माफी लेकिन हो गया एक्शन

AMU

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, किसी न किसी मसले को लेकर विवादों में रहता ही है। कई बार यूनिवर्सिटी को इस वजह से कड़ी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप इस तरह की भूमिका रचा रहे हैं। क्या फिर से यूनिवर्सिटी किसी मसले को लेकर विवादों की दुनिया में आ गया कि आप इस तरह की भूमिका रचाने में मशगूल हो गए हैं। तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो आपको बताते चलें कि आप बिल्कुल ही सोच रहे हैं। एक बार फिर से यह यूनिवर्सिटी विवादों की दुनिया में दाखिल हो चुकी और इस बार दाखिल होने की वजह बड़ी गंभीर है।

दरअसल, इस बार यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर जितेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों को पढ़ाते दौरान हिंदू देवी-देवताओं के संदर्भ में विवादित टिप्पणी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई तो प्रोफेसर ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी। उनसे माफीनामे में लिखा है कि मेरे द्वारा यह सब पढ़ाने का मतलब किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना बिल्कुल भी नहीं था, बल्कि यह था कि बलात्कार हमारे समाज का हिस्सा है। बता दें कि मामले को संज्ञान में लेने के बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर के कृत्य की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पहले तो उसे संस्पेड किया और फिर उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उधर, बीजेपी नेता निशांत शर्मा ने प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र ने क्लास में हिंदू-देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक छात्र-छात्राओं को बलात्कार जैसी घटनाओं के बारे में तालीम दी गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के संज्ञान में लेने के बाद प्रोफेसर के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गई है। बीजेपी  नेता ने आगे कहा कि प्रोफेसर बच्चों को क्या पढ़ा रहे थे। इस बात की जानकारी प्रोफेसर को भी नहीं थी। आखिर कम से कम उन्हें तो इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि प्रोफेसर के द्वारा सरेआम हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है और पूरा यूनिवर्सिटी खामोश है। आखिर यह कहां तक मुनासिब है। वहीं, डीएसपी श्रेताभ पांडेय ने भी आगे कहा कि प्रोफेसर द्वारा पढ़ाने के दौरान हिंदू देवी- देवताओं के संदर्भ में अभद्र शब्दों का उपयोग किया गया है। फिलहाल उक्त मामले को संज्ञान में लेने के उपरांत जांच का सिलसिला जारी है।

Exit mobile version