News Room Post

Umesh Pal Case: अतीक अहमद का एक और गुर्गा गिरफ्तार, आतिन जफर को पुलिस ने धर दबोचा

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल माफिया अतीक अहमद के एक और गुर्गा को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने अतीक अहमद का गुर्गा आतिन जफर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आतिन वही शख्स है जिसने उमेश पाल की हत्या के दिन लखनऊ में असद के एटीएम कार्ड से पैसे निकले थे। ताकि पुलिस को इस मामले में असद को लेकर गुमराह किया जा सके। आतिन जफर को असद अहमद का करीबी माना जाता है। आतीन को एक एटीएम से पैसे निकलते हुए देखा गया था जिसे आज पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें कि 24 फरवरी को राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को माफिया अतीक के बेटे असद और उसके शूटर्स ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

खबरों के मुताबिक पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना एटीएम दोस्त आतिन को दिया था। जिस दिन उमेशपाल की हत्या हुई थी। उस दिन लखनऊ में आतिन ने असद के एटीएम कार्ड से पैसे निकले। साजिश ये थी कि जब उमेशपाल हत्याकांड की जांच हो तो असद प्रयागराज में नहीं बल्कि लखनऊ में मिलने के सबूत मिले। पुलिस ने आतिन को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है असद का एटीएम कार्ड आतीन के पास था।

 उमेश पाल हत्याकांड में बेटे असद की पहचान छिपाने के लिए अतीक अहमद ने की थी पूरी प्लानिंग-

वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए अतीक की एक और साजिश का सबूत मिला है। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड में बेटे असद को बचाने की माफिया अतीक ने पूरी प्लॉनिग की गई थी। असद का चेहरा ढकने के लिए मंकी कैप मंगवाई थी। पुलिस को वो मंकी कैप मिल गई है। जिसके जरिए असद का चेहरा छिपाने की कोशिश की गई थी। उमेशपाल हत्याकांड के वक्त असद उन हत्यारों में शामिल था। जिसने उमेश पाल के ऊपर गोली चलाई थी। बता दें कि अतीक का बेटे असद उमेशपाल की हत्या के वक्त पूरे गैंग को लीड कर रहा था।

Exit mobile version