News Room Post

Another Jolt To Mamata: ममता बनर्जी को लगा फिर झटका, SSC भर्ती घोटाले में विधायक मानिक भट्टाचार्य को ED ने किया गिरफ्तार

tmc mla manik bhattacharya

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय ED ने एसएससी भर्ती घोटाले SSC Recruitment Scam के मामले में ममता की पार्टी के विधायक मानिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। ईडी ने सोमवार पूरी रात मानिक से कोलकाता स्थित दफ्तर में पूछताछ की थी। मानिक भट्टाचार्य पहले पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष थे। इससे पहले भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी एक्टर अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। अर्पिता के दो फ्लैट पर ईडी ने छापा भी मारा था। उन छापों में 50 करोड़ से ज्यादा की नकदी, विदेशी मुद्रा और सोने के गहने बरामद हुए थे।

शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी अब तक जेल से छूट नहीं पाए हैं। उनकी जमानत अर्जियों को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। एसएससी घोटाले की निगरानी भी कलकत्ता हाईकोर्ट कर रहा है। इस मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है। कोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार की तमाम दलीलों को भी ठुकरा दिया था। अब ईडी ने इस मामले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। माना जा रहा है कि मानिक के बाद अब टीएमसी से जुड़े कई और लोग भी जांच एजेंसी के हत्थे चढ़ सकते हैं।

ममता के करीबियों पर पिछले कुछ वक्त से जांच एजेंसियां तेज कार्रवाई कर रही हैं। बीरभूम इलाके में ममता के करीबी अनुब्रत मंडल को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अनुब्रत पर बांग्लादेश को तस्करी की गायें भेजने का आरोप है। अनुब्रत मंडल की बेटी को बिना इम्तिहान सरकारी स्कूल में टीचर नियुक्त किए जाने का मामला भी सामने आया है। इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनको तलब कर बयान भी दर्ज कराए थे। ममता के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी, उनकी पत्नी रुजिरा और पत्नी की बहन भी कोयला घोटाले में आरोपी हैं। तीनों से कई बार ईडी पूछताछ भी कर चुकी है।

Exit mobile version