News Room Post

जब भरे सदन में अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना किया पेंटिंग का जिक्र तो तिलमिला उठे कांग्रेसी

नई दिल्ली। मामला 16 मार्च का है, यस बैंक के संकट को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए 50 विलफुल डिफॉल्टर के नाम पूछे। राहुल गांधी के इन सवालों का जवाब देने जब वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने मोर्चा संभाला तो कांग्रेसी तिलमिला उठे।

राहुल गांधी तो बड़ी खामोशी से सुनते रहे लेकिन..

दरअसल उस वक्त अपने जवाब के बीच में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना उनकी एक पेटिंग का जिक्र कर दिया था। जिसके बाद से विपक्ष की तरफ से शोर शुरू हो गया। अनुराग ठाकुर के जवाब में कुछ ऐसा था कि राहुल गांधी तो बड़ी खामोशी से सुनते रहे लेकिन अधीर रंजन चौधरी और अन्य कांग्रेसी नेता खामोश न बैठ सके।

अनुराग ठाकुर ने अपने जवाब के बीच में कहा था कि, मुझे कुछ लोग सदन में आवाज मारकर पेटिंग की बात करने को कह रहे हैं, लेकिन मैं राजनीतिक रूप नहीं देना चाहता कि पेंटिंग किसने बेची और किसको बेची, मैं वो भी कह सकता था।

वीडियो में देखिए अनुराग ठाकुर का जवाब

क्या है पेंटिंग का मामला

प्रियंका गांधी ने एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई अपने पिता राजीव गांधी की एक पेंटिंग की नीलामी की थी, जिसे यस बैंक के सह-संस्‍थापक राणा कपूर ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। भुगतान चेक के जरिए किया गया। प्रियंका गांधी की ओर से जानकारी दी गई कि इसका ब्‍यौरा उन्‍होंने इनकम टैक्स में भी दिया।

हालांकि इस पर हंगामे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पेंटिंग को सीज कर दिया। यह पेंटिंग ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के शताब्दी वर्ष के मौके पर एमएफ हुसैन ने बनाई थी।

Exit mobile version