News Room Post

पाक को सेना प्रमुख की चेतावनी-‘किया आतंकी हमला तो जवाब देने का समय और जगह हम चुनेंगे’

MM Naravane Narvane

नई दिल्ली। पाकिस्तान की  नापाक हरकतों को लेकर भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief General Manoj Mukund Naravane) ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अगर अब पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमला किया तो करारा जवाब देने के लिए इस बार समय भी हम चुनेंगे और जगह भी हम चुनेंगे। मंगलवार को नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वो अपनी स्टेट पॉलिसी के तहत आतंकवाद (Terrorism) को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में हमारी सोच साफ है कि हम आतंक के खिलाफ हमेशा जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते है। सेना प्रमुख ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान की ओर से कोई आतंकी गतिविधि होती है, तो हमें अपनी मर्जी के स्थान और समय पर जवाब देने का पूरा अधिकार है।

 

पाकिस्तान की हरकतों पर सख्त चेतावनी देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि, पाकिस्तान की तरफ से हम किसी तरह की आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर पाक ने ऐसा किया तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है। हम भारत के भूभाग पर पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद की एक भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सकते। यदि कुछ ऐसा हुआ तो इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना ही पड़ेगा।

नरवणे ने देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि हम सिर्फ लद्दाख की सीमा पर नहीं बल्कि देश की सभी बॉर्डर एरिया पर अलर्ट हैं। हम हर जगह चौकस-चौकन्नें हैं। हमारी सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। चीन के साथ हमारी 8 दौर की बात हो चुकी है 9वें दौर की बात होगी और उम्मीद है कि उसमें बात बन सकती है। हमें हमेशा से ही सकारात्मक स्थिति की उम्मीद है।  बातचीत से समाधान निकलने की उम्मीद है।

 

वहीं चीन और पाक के बीच बढ़ रहे गठजोड़ पर सेना प्रमुख ने कहा कि, सैन्य और गैर-सैन्य दोनों क्षेत्रों में चीन और पाकिस्तान के बीच सहयोग बढ़ा है। हमारे सामने दोहरा खतरा खड़ा है। यह कुछ ऐसा है जिससे निपटने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। वहीं सीमा पर तैनात जवानों में फैले तैनात को दूर करने के लिए सेना प्रमुख ने कहा कि, जवानों में तनाव से निपटने के लिए हमने कई उपाय किए हैं। आत्महत्याओं की संख्या में साल-दर-साल कमी आई है।

उन्होंने कहा कि, “हमें सरकार से निर्देश मिले हैं कि जो स्थिति है हम उस पर डंटे रहेंगे। अलग-अलग स्तर पर जो बातचीत चल रही है उसके जरिए हम आपसी और समान सुरक्षा के आधार पर जो भी समझौता करना है करेंगे। मुझे विश्वास है की इस बातचीत के जरिए हम अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।”

Exit mobile version