नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी और राउज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई तो हुई लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने कहा कि बिना विस्तृत सुनवााई के हम कोई भी आदेश नहीं दे सकते। ईडी का जवाब भी देखना जरूरी है। इसके बाद कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर दो अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को बोला है और इस मामले में अगली सुनवाई के लिए तीन अप्रैल की तारीख सुनिश्चित की है।
#BREAKING
⁰No interim relief for today to Arvind Kejriwal as Delhi High Court issues notice on his plea challenging arrest and #ED remand as well as on interim relief plea.Matter to be heard on April 03.#ArvindKejriwal pic.twitter.com/uokL7ZAA2n
— Live Law (@LiveLawIndia) March 27, 2024
कोर्ट में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत में केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू पेश हुए। एएसजी राजू ने कहा कि हम डिटेल में जवाब फाइल करना चाहते हैं। मुख्य केस में हमें तीन हफ्ते दिए गए थे। इस मामले में भी हमें अपना जवाब दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। इस पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह जानबूझकर देर करने के हथकंडे हैं। हम हाईकोर्ट से अपील करते हैं कि इस पर अभी फैसला किया जाए। आप इसे स्वीकार करें या फिर मना कर दें। सुबह 10:30 बजे केस पर सुनवाई शुरू हुई जो करीब 20 मिनट चली। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हम सप्लिमेंट्री लिस्ट पर सुनवाई पूरी करने के बाद फिर से सुनवाई करेंगे। दोपहर बाद हुई सुनवाई में कोर्ट ने करीब 1 घंटे 10 मिनट दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। दूसरी ओर केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की लीगल सेल ने जिला अदालतों में प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आप को चेतावनी देते हुए कहा- कोर्ट परिसर में प्रदर्शन हुए तो परिणाम गंभीर होंगे। वहीं केजरीवाल को दिल्ली सीएम के पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में एसीजे मनमोहन की बेंच कल यानि 28 मार्च को सुनवाई करेगी। 28 मार्च को ही केजरीवाल की रिमांड अवधि भी खत्म हो रही है।
Delhi High Court will hear tomorrow PIL seeking removal of Arvind Kejriwal, who has been arrested by ED, from the post of Chief Minister of Delhi.
Matter will be heard by a division bench headed by ACJ Manmohan. #ArvindKejriwal pic.twitter.com/D0C5tp6Hdp
— Live Law (@LiveLawIndia) March 27, 2024
दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही ईडी ने लगातार 9 समन भेजने के बाद 21 मार्च को केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। 21 मार्च की शाम को ईडी की टीम 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची, घर की तलाशी लेने के बाद टीम ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को घर से गिरफ्तार कर ईडी हेड क्वार्टर लेकर चली गई थी। इसके बाद अगले दिन यानी 22 मार्च को ईडी ने राउज एवेन्यू की एक अदालत में केजरीवाल को पेश किया जहां कोर्ट ने ईडी को 6 दिन की रिमांड की मंजूरी दे दी, जो कल खत्म हो रही है।