News Room Post

Arvind Kejriwal On Ed Summon: ईडी के तीसरे समन पर भी आज पेश नहीं होंगे केजरीवाल, जांच एजेंसी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए था बुलाया

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। वहीं, दिल्ली में सरकार चला रही केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कहा है कि ईडी का समन गैरकानूनी है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि चुनाव से ठीक पहले नोटिस क्यों भेजा गया। इसके अलावा पार्टी ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने के लिए इस तरह से अरविंद केजरीवाल को समन भेजा जा रहा है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पहले भी 2 समन भेजे थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दोनों समन को गैरकानूनी बताया था। साथ ही केजरीवाल ने पहले समन पर ये भी कहा था कि वो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। जबकि, दूसरे समन पर केजरीवाल ने ये कहा था कि वो विपश्यना साधना करने पंजाब जा रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन के खिलाफ कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक केजरीवाल ने मंगलवार को वकीलों से कानूनी सलाह ली है। केजरीवाल को ईडी का समन भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा था कि अगर केजरीवाल जेल गए, तो भी वो वहां से सरकार चलाएंगे। वहीं, केजरीवाल का कहना था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार अच्छा काम कर रही है। इसी वजह से उसे फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश बीजेपी की केंद्र सरकार कर रही है। बता दें कि शराब घोटाला मामले में पहले ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

शराब घोटाला मामले में संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

ईडी और सीबीआई का आरोप है कि दिल्ली की आप सरकार ने शराब बेचने की नीति में बदलाव किया। इस बदलाव से शराब कारोबारियों को फायदा हुआ। साथ ही आरोप ये भी है कि शराब कारोबारियों ने खुद को मिले फायदे से काफी धन आम आदमी पार्टी को दिया। इस धन का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में होने का आरोप भी जांच एजेंसियों ने लगाया है। वहीं, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अगर पैसे का लेन-देन कर शराब घोटाला हुआ, तो इस पैसे को आखिर सीबीआई और ईडी बरामद क्यों नहीं कर सके।

Exit mobile version