News Room Post

Rajasthan: सचिन पायलट के तेवर से कांग्रेस और CM अशोक गहलोत फिर परेशान, समर्थकों की भीड़ ने भी बढ़ाई चिंता

sachin pilot and ashok gehlot

जयपुर। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत फिर परेशान हैं। वजह हैं सचिन पायलट। सचिन पायलट ने बीते दिनों अपनी ताकत पार्टी और गहलोत को दिखाई है। खबरें ऐसी भी हैं कि सचिन ने कांग्रेस आलाकमान से साफ कहा है कि अगर गहलोत को सीएम पद से नहीं हटाया, तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पंजाब जैसा ही हाल होगा। ऐसे में चर्चा का बाजार गर्म है कि अगले महीने उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान सचिन पायलट को पार्टी अहम जिम्मेदारी दे सकती है। सचिन ने हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी। वो प्रियंका गांधी से भी मिले थे।

हाल के दिनों में पायलट के समर्थकों में भी नया जोश नजर आ रहा है। बीते दिनों सचिन जब करौली पहुंचे, तो गंगापुर में उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इन तस्वीरों से भी गहलोत और कांग्रेस की धड़कनें जरूर बढ़ी होंगी। सोनिया से मिलने के बाद सचिन पायलट की बॉडी लैंग्वेज भी उत्साहजनक लग रही थी। मीडिया से सचिन ने कहा था कि सोनिया से बातचीत के दौरान उन्होंने परिपाटी तोड़ने और सत्ता में दोबारा लौटने के बारे में चर्चा की। उन्होंने ये भी कहा था कि पार्टी को आगे का रास्ता देखना चाहिए। सूत्रों का कहना है कि सचिन ने अपनी भूमिका तय करने का काम सोनिया पर छोड़ दिया है।

बता दें कि बीते दिनों अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने अपना इस्तीफा काफी पहले ही सोनिया गांधी को दे रखा है। गहलोत ने ये भी कहा था कि जब उन्हें हटाना होगा, कांग्रेस नेतृत्व हटा देगा और किसी को पता तक नहीं चलेगा कि सीएम बदल गया। 13 से 15 मई तक कांग्रेस के चिंतन शिविर में इस बारे में फैसला होने की बात अब कही जा रही है। ऐसे में सचिन पायलट के समर्थकों में काफी उत्साह दिख रहा है।

Exit mobile version