News Room Post

15 जनवरी से जुटाया जाएगा राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा, VHP इसके लिए चलाएगी अभियान

ram mandir New model picture

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर निर्माण में लोगों का सहयोग लेने के लिए नए साल में 15 जनवरी से चंदा जुटाने के लिए एक अभियान चलाएगी। बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। ऐसे में मंदिर के निर्माण में राम भक्तों के सहयोग के लिए चंदा जुटाने का कार्यक्रम 15 जनवरी से शुरू होगा। इसकी शुरुआत मकर संक्रांति (15 जनवरी) से होगी और माघ-पूर्णिमा तक जारी रहेग। विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने इस बात की घोषणा बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। चंपत राय ने कहा कि देशभर से प्रत्येक राम भक्त का अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। इस मौके पर चंपत राय ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरूआत की।

इस मौके पर चंपत राय ने कहा कि आने वाली मकर संक्रांति (15 जनवरी) से माघ-पूर्णिमा तक चलने वाले इस अभियान में विहिप कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवार से संपर्क कर और उन्हें श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा क्योंकि इसका निर्माण देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय के लोगों के सहयोग के साथ होगा।

बता दें कि यह अभियान देश के अधिकतर ग्रामों और शहरों में चलेगा। इसमें रामभक्तों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु स्वैच्छिक रूप से दिया गया आर्थिक सहयोग स्वीकार किया जाएगा। चंदा देने के लिए 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही करोड़ों घरों में भगवान के दिव्य मंदिर की तस्वीर भी पहुंचाई जाएगी।

VHP की तरफ से बताया गया है कि, इस अभियान के तहत पीएम, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी चंदा लिया जाएगा। सरकार से पैसा नहीं लिया जाएगा। सरकार से सहयोग की अपेक्षा है। वहीं मंदिर निर्माण पूरा होने को लेकर VHP ने बताया कि, 3 वर्ष में मंदिर तैयार करने का लक्ष्य है।

वहीं मंदिर निर्माण को लेकर चंपत राय ने कहा कि मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी के आईआईटी, सीबीआरआई, एल एंड टी, टाटा के विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नींव की ड्राइंग पर परामर्श कर रहे हैं। बहुत जल्द नींव का प्रारुप सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मंदिर पत्थरों का है। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, लंबाई 360 फीट और चौड़ाई 235 फीट है।

Exit mobile version