News Room Post

Madhyapradesh By-Election: चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर दिया ऐसा घटिया बयान

Dinesh Gujjar Congress

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियों के बीच अब कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच चुनाव प्रचार के दौरान सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। एक तरफ कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं और उन्हें निशाने पर ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं। इस सब के बीच पार्टी के नेताओं द्वारा कभी-कभी सारी मर्यादाओं को ताक पर रखकर बयानबाजी की जाती है। ऐसे ही बयान के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेता दिनेश गुर्जर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल दिनेश गुर्जर ने एक चुनावी सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया वह बेहद आपत्तिजनक था। हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने भी एक जनसभा में उनके इस बयान का बड़े सधे अंदाज में जवाब दे दिया।

ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हो रहा है मध्य प्रदेश के चुनावी रण में इन दिनों कई बयानों पर विवाद छिड़ा है, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के नेता दिनेश गुर्जर का बयान सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल दिनेश गुर्जर ने एक चुनावी सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान को भूखे नंगे घर से बता दिया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “कमलनाथ देश के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति हैं जबकि शिवराज सिंह चौहान नंगे-भूखे घर से हैं। शिवराज सिंह चौहान को पांच एकड़ जमीन हुआ करती थी। आज हजारों एकड़ जमीन के मालिक हो गए हैं क्योंकि किसानों का खून पीने का काम उन्होंने किया।”


कांग्रेस नेता के इस बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने भी बड़े सधे अंदाज में जवाब दिया। कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कांग्रेस के नेता कहते हैं कि शिवराज भूखे-नंगे घर का है। हां, मैं भूखे-नंगे घर का हूं। मैंने बीमारियां, गरीबी, समस्याएं देखी हैं। मैं गरीबों का दर्द जनता हूं।”


इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने रविवार को अशोकनगर में आयोजित कांग्रेस की सभा में सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के परदादा के स्वर्गवास के दिन उनके एक वफादार कुत्ते की भी मौत हुई थी। उस कुत्ते की याद में एक समाधि ग्वालियर में बनवाई गई। उस वफादार कुत्ते की समाधि भी 13 करोड़ में बेचने का काम किया गया है। यादव ने सिंधिया को एक बार फिर भूमाफिया करार दिया और जमीनों पर कब्जे के आरोप लगाए। इसके साथ ही कांग्रेस छेाड़कर जाने पर उन्हें गद्दार करार दिया। इस सभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद थे।

Exit mobile version