News Room Post

Madhya Pradesh: ‘बकरीद पर तो बच गए, अब देखते हैं मोहर्रम पर..’, MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खड़गे पर कसा तंज

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जीतने पर तंज भरे लहजे में शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि खगड़े बकरीद पर तो बच गए, लेकिन अब देखते हैं कि मुहर्रम पर कितना नाचते हैं, क्योंकि कांग्रेस में तान और डांस स्टेप सोनिया और राहुल मिलकर तय करते हैं। ज्यादा जहमत नहीं होगी यह समझने में कि उन्होंने परोक्ष रूप से उन्होंने कांग्रेस के लोकतांत्रिक शैली की आलोचना की। बता दें कि राष्ट्रीय अध्य़क्ष के चुनाव के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर चुनाव फिक्सिंग का आरोप लगाया था और खड़गे को गांधी परिवार का रबर स्टेंप बताया था। जिस पर बाद में खड़गे ने बयान जारी कर गांधी परिवार का बचाव किया था।

उन्होंने कहा था कि लंबे वर्षों तक गांधी परिवार ने कांग्रेस की सेवा है। उनके पास कांग्रेस को संचालित करने का लंबा अनुभव है। ऐसी स्थिति में अगर मुझे कभी भविष्य में पार्टी के हित में किसी भी प्रकार के फैसले लेने से पूर्व गांधी परिवार के राय की दरकार होगी तो मैं हर्षित होकर लूंगा। बता दें कि बीते 12 अक्टूबर को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खगडेग भोपाल पहुंचे थे, जहां उनसे मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होने जा रहा है, जिस पर खगड़े ने कहा था कि “हमारे यहां एक कहावत है… बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो…मुझे अध्यक्ष तो बनने दो…उसके बाद देखेंगे।”

यही नहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि डेढ़ सालों तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही और इस बीच हर विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका था। पुलिस से लेकर राजनेता सबके सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कई मसलों पर अपनी राय सार्वजनिक की थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रदेश की राजनीति में क्या कुछ परिवर्तन देखने को मिलता है ।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉंम

Exit mobile version