News Room Post

पंजाब में किया गया लॉकडाउन का उल्लंघन, एक ही ट्रक में सवार 70 लोग पहुंचे बठिंडा

चंडीगढ। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की वजह से भारत में देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से हर व्यक्ति अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर है। इस महामारी से बचने का यह सबसे कारगर उपाय है, इसलिए भारत सरकार ने दूसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया था।

भारत सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि किस तरह से कोरोना महामारी के चलते बिगड़ती स्थिति को संभाला जाए। सभी जगहों पर अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा रही है और सभी राज्य सरकारें केन्द्रीय सरकार के साथ मिलकर लोगों को कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बचाने और इस भयावह स्थिति से निकालने की कोशिश में लगी हुई है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो बेपरवाह होकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।

लॉकडाउन उल्लंघन का ऐसा ही एक ताज़ा मामला आया है पंजाब के बठिंडा से। आज बठिंडा स्थित विश्वास कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने एक एमपी नंबर ट्रक को अपनी कॉलोनी के सामने से पकड़ा जिसमें 70 से ज़्यादा लोग सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक ही ट्रक में सवार होकर ग्वालियर से छुपते छुपाते बठिंडा पहुँचे थे और वहां से पंजाब के अन्य हिस्सों में जा रहे थे। ये लोग छिपकर किसी तरह से अपने घरों को पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

विश्वास कॉलोनी के लोगों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रक उनकी कॉलोनी के बाहर आकर खड़ा हुआ जिसमें से 20 लोग उतरे थे। जब उन्होंने देखा तो पता चला कि ट्रक में कई ओर लोग भी लदे हुए हैं। फिर उन्होंने ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की और साथ ही पुलिस को सूचित किया। गौरतलब है कि इस तरह के मामले देशभर में लॉकडाउन के बीच खूब सामने आ रहे हैं। कई लोग तो दूध के टैंकर में बैठकर दर्जनों की संख्या में बॉर्डर पर करने की कोशिश करते हुए पकड़े गए हैं।

Exit mobile version