News Room Post

Bharat Jodo Nyay Yatra in Bihar: बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी, OBC समुदाय का जिक्र कर कही ये बात

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेला कर दिया है। उन्होंने पाला बदलकर जहां तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम के पद से अपदस्थ कर दिया है, तो वहीं इंडिया गठबंधन में भी खलबली मचा दी है। अब वो और बात है कि कांग्रेस नेता दावा करें कि नीतीश के पाला बदल लेने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि सुशासन बाबू के इस कदम ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को तनावग्रस्त कर दिया है, क्योंकि नीतीश ही वो शख्स थे, जिन्होंने सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करके इस गठबंधन की नींव रखी थी, लेकिन जब उन्हें ही उपेक्षित किया जाने लगा, तो उन्होंने मौका देखते ही पाला बदल लिया।


ध्यान देने वाली बात है कि नीतीश ने ऐसे वक्त में पाला बदला है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में आज राहुल किशनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। हालांकि, राहुल ने अपने संबोधन में नीतीश का कहीं पर भी जिक्र नहीं किया। बता दें कि कांग्रेस नेता ने मुख्य रूप ओबीसी और जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा किया। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

क्या बोले राहुल गांधी ?

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, ‘ केंद्र सरकार को 90 आईएएस मिलकर चलाते हैं, जिसमें तीन ही ओबीसी समुदाय के हैं, जिससे आप यह सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे ओबीसी समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है। राहुल ने आगे कहा कि, ‘देश के बजट की रूपरेखा कैसी होगी? बजट की रूपरेखा कैसी होगी? कहां कितना रूपया खर्चा होगा? यह सब सरकार नहीं, बल्कि अफसर तय करते हैं, मगर अफसोस आज तक ओबीसी समुदाय के कल्याण पर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं, जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं, तो कुछ लोगों को मिर्ची लग जाती है।


इस बीच राहुल ने जातिगत जनगणना का भी मुद्दा उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘जातिगत जनगणना एक क्रांतिकारी कदम है। जिस दिन यह हो जाएगा। उस दिन यह साफ हो जाएगा कि किसकी कितनी आबादी है? उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब-जब सामाजिक न्याय की बात हुई है, तब-तब बिहार ने अगुवाई की भूमिका अदा की है। इस दौरान राहुल ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी अपनी बात रखी है ?

भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी ने क्या कहा ?

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने हिंदुस्तान की राजनीतिक को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। इस यात्रा ने न्याय परिधि को व्यापक किया है। हम इस यात्रा में देश की विभाजनकारी तत्वों के विरोध में बात करते हैं, तो कुछ लोगों को मिर्ची लग जाती है। इस यात्रा के माध्यम से हम लोगों को एकजुट करने का प्रयास करते हैं, जिसे कुछ लोग नहीं देख पाते हैं, तो वो अर्नगल प्रलाप करते हैं। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस यात्रा ने देश में सामाजिक न्याय को बहुत मजबूत किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए, जो कि अपने आप में शर्म की बात है।

Exit mobile version