News Room Post

Archana Gautam Manhandled: बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम से कांग्रेस दफ्तर के बाहर बदसलूकी!, प्रियंका गांधी से आई थीं मिलने, Video

इसी साल मार्च के महीने में अर्चना गौतम के पिता ने मेरठ के परतापुर थाने में प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर केस कराया था। अर्चना गौतम के पिता का आरोप था कि संदीप ने उनकी बेटी को उठवा लेने, जान से मारने और जेल में डालने की धमकी दी है।

archana gautam 1

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने वाली एक्ट्रेस और कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली अर्चना गौतम ने दिल्ली में पार्टी दफ्तर के बाहर खुद से बदसलूकी का आरोप लगाया है। अर्चना गौतम का कहना है कि वो महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने और बधाई देने आई थीं। अर्चना के साथ उनके पिता भी थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। आरोप है कि अर्चना और उनके पिता को कांग्रेस दफ्तर में घुसने नहीं दिया गया। कुछ महिलाओं ने एक्ट्रेस के बाल खींचे और धक्कामुक्की की।

कांग्रेस दफ्तर के बाहर अर्चना गौतम। वो बदसलूकी की घटना से बहुत नाराज थीं।

इस घटना के बारे में अर्चना गौतम ने कुछ और कहने से इनकार कर दिया। अर्चना ने बस इतना कहा कि वो चुप बैठने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ गलत हुआ और आगे की लड़ाई लड़ूंगी। मीडिया की खबरों के मुताबिक अर्चना गौतम और उनके पिता इस घटना के सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अर्चना गौतम और उनके पिता से कांग्रेस दफ्तर के बाहर बदसलूकी करने वाले कौन थे, इसका पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन ये मसला तूल पकड़ सकता है। देखिए कांग्रेस दफ्तर के बाहर अर्चना गौतम का वीडियो।

अर्चना गौतम मेरठ की रहने वाली हैं। वो पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से जुड़ी थीं और प्रियंका गांधी वाड्रा की करीबी मानी जाने लगी थीं। अर्चना गौतम चुनाव में हार गईं। इसी साल मार्च के महीने में अर्चना गौतम के पिता ने मेरठ के परतापुर थाने में प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर केस कराया था। अर्चना गौतम के पिता का आरोप था कि संदीप ने उनकी बेटी को उठवा लेने, जान से मारने और जेल में डालने की धमकी दी है। उन्होंने अर्चना गौतम से अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप भी लगाया था।

Exit mobile version