
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने वाली एक्ट्रेस और कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली अर्चना गौतम ने दिल्ली में पार्टी दफ्तर के बाहर खुद से बदसलूकी का आरोप लगाया है। अर्चना गौतम का कहना है कि वो महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने और बधाई देने आई थीं। अर्चना के साथ उनके पिता भी थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। आरोप है कि अर्चना और उनके पिता को कांग्रेस दफ्तर में घुसने नहीं दिया गया। कुछ महिलाओं ने एक्ट्रेस के बाल खींचे और धक्कामुक्की की।

इस घटना के बारे में अर्चना गौतम ने कुछ और कहने से इनकार कर दिया। अर्चना ने बस इतना कहा कि वो चुप बैठने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ गलत हुआ और आगे की लड़ाई लड़ूंगी। मीडिया की खबरों के मुताबिक अर्चना गौतम और उनके पिता इस घटना के सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अर्चना गौतम और उनके पिता से कांग्रेस दफ्तर के बाहर बदसलूकी करने वाले कौन थे, इसका पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन ये मसला तूल पकड़ सकता है। देखिए कांग्रेस दफ्तर के बाहर अर्चना गौतम का वीडियो।
Bigg Boss 16’s 3rd runner-up, Archana Gautam, a staunch supporter of the Congress party, was reportedly manhandled by Congress party workers.
She was accompanied by her father and had come to congratulate party leader Priyanka Gandhi and national…
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) September 29, 2023
अर्चना गौतम मेरठ की रहने वाली हैं। वो पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से जुड़ी थीं और प्रियंका गांधी वाड्रा की करीबी मानी जाने लगी थीं। अर्चना गौतम चुनाव में हार गईं। इसी साल मार्च के महीने में अर्चना गौतम के पिता ने मेरठ के परतापुर थाने में प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर केस कराया था। अर्चना गौतम के पिता का आरोप था कि संदीप ने उनकी बेटी को उठवा लेने, जान से मारने और जेल में डालने की धमकी दी है। उन्होंने अर्चना गौतम से अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप भी लगाया था।