News Room Post

Bihar Elections 2020 : महागठबंधन पर सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति, यहां जानें किसे कितनी मिली सीटें

नई दिल्ली। बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के पहले महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। बस औपचारिक ऐलान होने का इंतजार है। अब बिहार में कांग्रेस (Congress), आरजेडी (RJD), लेफ्ट (Left) और वीआईपी (VIP) मिलकर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस को मनमुताबिक सीटें मिलेंगी। हालांकि, चिराग पासवान (Chirag Paswan) लोजपा (LJP) को लेकर अलग ही राग अलाप रहे हैं। खबरों की मानें तो लोजपा ने एनडीए (NDA) से अलग होने का मन बना लिया है। वहीं आज लोजपा संसदीय दल की बैठक है।

महागठबंधन में तय किया गया है कि 146 सीटों पर आरजेडी और वीआईपी, 68 सीटों पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसमें एक दो सीटें आगे-पीछे हो सकती है।

आपको बता दें कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच लगातार सीटों को लेकर काफी उठापटक थी। स्थिति ऐसी भी आ गई थी कि कांग्रेस ने खुद भी महागठबंधन से अलग होने का मन बना लिया था। लेकिन आखिरकार कांग्रेस का दवाब काम आया है और कांग्रेस जितनी सीटें चाहती थी मिल गई है।

लोजपा की बैठक

वहीं, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच लोजपा आज संसदीय दल की बैठक करेगी। जिसमें लोजपा एनडीए से अलग होने पर फैसला ले सकती है।बता दें कि सीट मुद्दे को लेकर लोजपा बीजेपी से नाराज है। वहीं, लोजपा के अलग होने के बाद भाजपा और जदयू के बीच सीटों का बंटवारा तय हो जाने की संभावना है। भाजपा उम्मीदवारों के नाम चार अक्तूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में तय किये जायेंगे।

गौतलब है कि बिहार में कुल 243 विधानसभा की सीटें हैं और इस साल तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को मतदान होना है।

Exit mobile version