News Room Post

Bihar MLC Election Result 2022: बिहार MLC चुनाव में NDA का दबदबा, RJD को झटका, कांग्रेस का हुआ बुरा हाल

नई दिल्ली। बिहार में 24 सीटों पर हुए विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election Results) के नतीजे सामने आ चुके है। विधान परिषद चुनाव में एनडीए का दबदबा दिखा। लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी कुछ कमाल नहीं कर पाई। वहीं बात करें कांग्रेस की तो बिहार एमएलसी चुनाव में पार्टी प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। बता दें कि,  विधान परिषद चुनाव में एनडीए ने 13 सीटों पर विजय हासिल की है, जबकि आरजेडी को 5 सीट पर जीत मिली। इसके अलावा देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस महज एक सीट जीत सकी। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने 4 सीटें जीतने में कामयाब रहे। एलजेपी (पारस) भी मात्र एक सीट जीत पाई है।

गौर करें तो, बिहार एमएलसी चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसमें भाजपा ने अकेले 7 सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन कांग्रेस की स्थिति बेहद ही निराशाजनक है। पार्टी सिर्फ एक सीट पाई है। इसके साथ निर्दलीय प्रत्याशी ने भी सबको चौंकाया है। एमएलसी चुनाव में निर्दलीयों ने 4 सीटें जीतने में कामयाबी रही।

यहां देखिए पूरी लिस्ट-

उल्लेखनीय है कि सोमवार को इन सभी सीटों के लिए मतदान हुआ था। इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह था, जिस कारण करीब 98 फीसदी से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे थे। गौरतलब है कि मतगणना की प्रक्रियाएं विधानसभा चुनाव से बिल्कुल भिन्न होती हैं। इस चुनाव में सत्ता और विपक्ष दोनो गठबंधनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। इस चुनाव में राजद जहां वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरा है, वहीं भाजपा और जदयू साथ में भाग्य आजमा रहे थे। कांग्रेस चुनाव मैदान में अकेले थी।

Exit mobile version