News Room Post

MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले बवाल, आपस में भिड़े AAP-BJP पार्षद, देखें वीडियो

Delhi Hungama

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद आज मेयर का चुनाव होना था। विधि के अनरूप पार्षद के चयन के बाद मेयर का चुनाव होता है। जिसके लिए आज प्रक्रियाओं की शुरुआत हुई। मेयर चुनाव में आप और बीजेपी ने हिस्सा लिया है, जबकि कांग्रेस ने दूरी बनाए रखी। कांग्रेस ने कहा कि निगम चुनाव में स्पष्ट बहुमत आप और बीजेपी को मिला है। ऐसी सूरत में हम मेयर चुनाव से दूरी बनाए रखना ही मुनासिब समझेंगे। याद दिला दें कि नगर निगम चुनाव में आप को 134, बीजेपी को 104 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 9 सीटें आई थी। उधर, आज दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव से पहले आप और बीजेपी के बीच भारी हंगामा देखने को मिला है। स्थिति ऐसी पैदा हो गई कि दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो गए।

दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट हुई। नेताओं ने कुर्सियां तक फेंकने में गुरेज नहीं किया जिससे कई लोगों को चोटें भी आईं। इस बीच किसी ने कुर्सी पर चढ़कर हंगामा किया तो किसी ने निगम में तोड़फोड़ कर तय प्रक्रियाओं में अवरोध पैदा किया। निसंंदेह आज दिल्ली विधानसभा में बेहद ही शर्मनाक तस्वीर देखने को मिली है। जिसके बाद अब दोनों ही दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। आप इस हंगामे के लिए बीजेपी को कसूरवार ठहरा रहे हैं, तो बीजेपी आप को।

इस बीच नगर निगम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने नेताओं को समझाने में अपना सबकुछ न्याोछावर कर दिया, लेकिन किसी ने भी सुरक्षाकर्मी की बात  मानने की जहमत नहीं उठाई। इस हंगामे में दोनों ही दलों के नेताओं को काफी चोटें भी आई।

अब खबर है कि विधानसभा मे मौजूद कैमरे में दिख  हंगामा करते दिख रहे नेताओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस हंगामे की वजह से पार्षद का शपथ ग्रहण भी नहीं हो पाया। आज दिल्ली विधानसभा में बेहद ही शर्मनाक में तस्वीर देखने को मिली है। निगम को स्थगित कर दिया गया।

हालांकि, इस बीच विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से हंगामा कर रहे लोगों से ऐसा ना करने की अपील की गई। लेकिन, आज विधानसभा में नेता इस कदम उन्मादी हो गए कि किसी ने भी विधानसभा की बात पर कान लागना मुनासिब ना समझा। इस हंगामे की वजह से पार्षदों का शपथ भी नहीं हो पाया है।

Exit mobile version