News Room Post

NDA Attacks Opposition: अजित पवार की बगावत के बाद एनडीए ने विपक्षी गठजोड़ की कोशिश पर साधा निशाना, परिवारवाद पर भी उठाई अंगुली

एनसीपी में अजित पवार और उनके साथी विधायकों की बगावत ने बीजेपी और एनडीए को विपक्षी दलों की एकता के अलावा परिवारवाद पर सवाल खड़े करने का मौका दे दिया है। बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों पर तीखा वार किया है। वहीं, एआईएडीएमके ने परिवारवाद पर अंगुली उठाई है।

ajit pawar

नई दिल्ली। एनसीपी में अजित पवार और उनके साथी विधायकों की बगावत ने बीजेपी और एनडीए को विपक्षी दलों की एकता के अलावा परिवारवाद पर सवाल खड़े करने का मौका दे दिया है। बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों पर तीखा वार किया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पटना में विपक्षी दलों ने बैठक की और महाराष्ट्र में इस बैठक का नतीजा सामने आ गया। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के उनके सूत्र वाक्य को मानता है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पटना में विपक्षी दलों के बीच एकता महज बात की थी। उन्होंने तमाम नेताओं के नाम भी गिनाए। जो विपक्ष की बैठक में नहीं आए थे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्षी एकता सिर्फ नाम के वास्ते है। बिहार में नीतीश कुमार के जेडीयू विधायकों और सांसदों से मुलाकात के बारे में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब भी नीतीश ऐसा करते हैं, उनके पाला बदलने की अटकलें तो लगती ही हैं। शाहनवाज हुसैन से पहले बिहार से ही आने वाले बीजेपी के नेता सुशील मोदी ये दावा कर चुके हैं कि जल्दी ही बिहार जेडीयू में भी टूट होने वाली है।

वहीं, बीजेपी की सहयोगी पार्टी एआईएडीएमके ने परिवारवाद वाली पार्टियों पर निशाना साधा है। एआईएडीएमके के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने कहा कि अगर कोई पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देगी, तो उसका हश्र भी एनसीपी की तरह ही होगा। सत्यन ने कहा कि वक्त तेजी से बदल रहा है और जनता की अपेक्षाएं भी उसी हिसाब से बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि एनसीपी में जिस तरह का घटनाक्रम हुआ, वो बिहार से लेकर तेलंगाना और अन्य राज्यों तक पहुंचेगा। सत्यन ने कहा कि अजित पवार ने एनसीपी के लिए बहुत काम किया और उनको इसके लिए पहचान चाहिए थी।

Exit mobile version