News Room Post

BJP Membership Campaign 2024 : बीजेपी ने तीन दिन में बनाए एक करोड़ से ज्यादा सदस्य, क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा ने भी ली पार्टी की सदस्यता

नई दिल्ली। बीजेपी ने अपने सदस्यता अभियान के दौरान सिर्फ तीन दिनों में ही 1 करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, बीजेपी सदस्यता अभियान ने रचा इतिहास, 3 दिन में 1 करोड़ का हुआ आँकड़ा पार, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस अभियान को लेकर देशवासियों व कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। निश्चित ही आने वाले दिनों में सदस्यों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर जाने वाली है। आप भी आज ही 88 00 00 2024 पर मिस्ड कॉल देकर या #NamoApp के माध्यम से बीजेपी से जुड़ें।

इससे पहले आज ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर उनकी सदस्यता रिन्यू कराई और उनको प्रमाण पत्र भी सौंपा। बीजेपी बड़े पैमाने पर देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है। पार्टी द्वारा हर 5 से 6 साल में सदस्यता अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के तहत पुराने सदस्यों की सदस्यता को भी नए सिरे से सदस्यता दी जाती है। इस सदस्यता अभियान की शुरुआत 2 सितम्बर को की गई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्यता देकर अभियान की शुरुआत की थी। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ले ली। उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा पहले से ही बीजेपी में हैं। रिवाबा गुजरात के जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की विधायक हैं। रिवाबा ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपना और पति रवीन्द्र जडेजा का बीजेपी सदस्यता ग्रहण करने का प्रमाण पत्र शेयर किया है। इस सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितम्बर तक चलेगा। पहले चरण के सदस्यता अभियान का विश्लेषण करने के बाद पार्टी 1 अक्टूबर से दूसरे चरण की शुरुआत करेगी जो 15 अक्टूबर तक चलेगा।

Exit mobile version