News Room Post

Demand For Privilege Action Against Rahul Gandhi : बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार कार्यवाही शुरू करने की उठाई मांग

Demand For Privilege Action Against Rahul Gandhi : निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। राहुल गांधी के उन सभी आरोपों जिक्र करते हुए जो उन्होंने 3 फरवरी को सदन में अपने भाषण के दौरान लगाए निशिकांत दुबे बोले, उन्होंने देश की गरिमा को शर्मसार करने का काम किया है।

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ‘विशेषाधिकार कार्यवाही’ शुरू करने का अनुरोध किया है। बीजेपी सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी ने सदन में दिए अपने भाषण में न केवल बेशर्मी से ऐतिहासिक और ठोस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, बल्कि हमारे देश का उपहास करने और हमारे गणतंत्र की प्रतिष्ठा को कमतर करने का भी प्रयास किया है। राहुल गांधी के उन सभी आरोपों जिक्र करते हुए जो उन्होंने 3 फरवरी को सदन में अपने भाषण के दौरान लगाए निशिकांत दुबे बोले, उन्होंने देश की गरिमा को शर्मसार करने का काम किया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>BJP MP Nishikant Dubey (<a href=”https://twitter.com/nishikant_dubey?ref_src=twsrc%5Etfw”>@nishikant_dubey</a>) writes to Lok Sabha Speaker Om Birla, requesting him for initiating &#39;Privilege Proceedings&#39; against Leader of Opposition Rahul Gandhi.<br>Dubey writes that Gandhi in his speech, &quot;not only shamelessly distorted the historical and substantive… <a href=”https://t.co/PnjAbmYNMh”>pic.twitter.com/PnjAbmYNMh</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1886716520799318247?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 4, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने उन्हें बार-बार अमेरिका इसलिए भेजा ताकि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण मिल सके। इसके साथ ही राहुल गांधी ने भारत और चीन सीमा स्थिति पर बात करते हुए भारतीय प्रमुख का नाम लेकर दावा किया था कि उन्होंने खुद कहा है कि चीन ने भारत में घुसपैठ की है जबकि सरकार इसे मान नहीं रही। इन्हीं सब मुद्दों पर राहुल गांधी को घेरते हुए बीजेपी सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई है।

हालांकि विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राहुल के आरोपों पर झुठला चुके हैं। इससे पहले बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है। सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर उनके खिलाफ बीजेपी सांसदों ने कार्यवाही की मांग उठाई है। साथ ही राष्ट्रपति के अपमान के ही मामले में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया गया है।

 

Exit mobile version