News Room Post

BJP Slams Congress: सीएम योगी के भगवा कपड़ों पर कांग्रेस नेता ने की विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा- राष्ट्रीय ध्वज से भी नफरत है क्या?

yogi adityanath

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवाई के एक बयान के बाद बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हुसैन दलवाई के बयान को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। दलवाई ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा पर टिप्पणी की थी। हुसैन दलवाई ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि भगवा कपड़ों में घूमने की जगह वो मॉर्डर्न यानी आधुनिक हो जाएं। बता दें कि योगी बुधवार को मुंबई पहुंचे थे। वो यूपी में होने वाले इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात करने गए हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवाई

हुसैन दलवाई के मीडिया के कैमरों के सामने दिए गए विवादास्पद बयान से बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट करके कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं और उसे हिंदुत्व और भगवा रंग का विरोधी बताया है। राम कदम ने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस के नेता और पार्टी को हिंदू धर्म के भगवा रंग से इतनी नफरत क्यों है? राम कदम ने भगवा को सनातनी पवित्र रंग बताया है। बीजेपी नेता ने कहा है कि भगवा ध्वज सिर्फ साधु-संतों का पहनावा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सिर्फ चुनाव के वक्त ही कांग्रेस को हिंदू धर्म और उसे मानने वाले नजर आते हैं। आप सुनिए कि कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने योगी आदित्यनाथ के भगवा कपड़ों पर किस तरह विवादित बयान दिया और राम कदम ने कैसे इस मामले में कांग्रेस को घेरा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी हुसैन दलवाई के बयान पर कांग्रेस को घेरा है। शहजाद पूनावाला ने बयान में कहा है कि कांग्रेस के हुसैन दलवाई भगवा रंग और सीएम योगी के भगवा कपड़ों पर हमला करते हैं। ये संयोग नहीं, बल्कि वोटबैंक का प्रयोग और उद्योग है। हिंदू आतंकवाद से अब कांग्रेस भगवा पर हमला करने पर उतारू है। शहजाद ने पूछा है कि क्या कांग्रेस राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग का भी विरोध करती है? उन्होंने ये भी पूछा है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व हुसैन दलवाई पर कार्रवाई करेगा?

Exit mobile version