
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवाई के एक बयान के बाद बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हुसैन दलवाई के बयान को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। दलवाई ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा पर टिप्पणी की थी। हुसैन दलवाई ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि भगवा कपड़ों में घूमने की जगह वो मॉर्डर्न यानी आधुनिक हो जाएं। बता दें कि योगी बुधवार को मुंबई पहुंचे थे। वो यूपी में होने वाले इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात करने गए हैं।
हुसैन दलवाई के मीडिया के कैमरों के सामने दिए गए विवादास्पद बयान से बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट करके कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं और उसे हिंदुत्व और भगवा रंग का विरोधी बताया है। राम कदम ने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस के नेता और पार्टी को हिंदू धर्म के भगवा रंग से इतनी नफरत क्यों है? राम कदम ने भगवा को सनातनी पवित्र रंग बताया है। बीजेपी नेता ने कहा है कि भगवा ध्वज सिर्फ साधु-संतों का पहनावा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सिर्फ चुनाव के वक्त ही कांग्रेस को हिंदू धर्म और उसे मानने वाले नजर आते हैं। आप सुनिए कि कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने योगी आदित्यनाथ के भगवा कपड़ों पर किस तरह विवादित बयान दिया और राम कदम ने कैसे इस मामले में कांग्रेस को घेरा है।
काँग्रेस नेता और उनके दल को हिंदू धर्म के सनातनी पवित्र भगवे रंग से इतनी नफरत क्यों ?
हमारी ध्वजा का रंग तथा हमारे साधू संतो का केवल वह पेहराव नही , बल्की त्याग बलिदान सेवा ज्ञान शुद्धता ऐव अध्यात्म का परिचायक है
चुनाव के समय हिंदू धर्म तथा हिंदू लोग कोंग्रेस को स्मरण आते pic.twitter.com/uBH1ZNAvJz
— Ram Kadam (@ramkadam) January 5, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी हुसैन दलवाई के बयान पर कांग्रेस को घेरा है। शहजाद पूनावाला ने बयान में कहा है कि कांग्रेस के हुसैन दलवाई भगवा रंग और सीएम योगी के भगवा कपड़ों पर हमला करते हैं। ये संयोग नहीं, बल्कि वोटबैंक का प्रयोग और उद्योग है। हिंदू आतंकवाद से अब कांग्रेस भगवा पर हमला करने पर उतारू है। शहजाद ने पूछा है कि क्या कांग्रेस राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग का भी विरोध करती है? उन्होंने ये भी पूछा है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व हुसैन दलवाई पर कार्रवाई करेगा?
Hussain Dalwai of Congress attacks Saffron & saffron clothes of CM Yogi
This is not Sanyog but Votebank ka prayog & udyog ! From Hindu Terror to attack on Saffron , Hindu का अपमान तो चले वोटबैंक की दुकान
Does Congress oppose saffron in tricolor too?Will Congress take action pic.twitter.com/NFYlgfpylP
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 5, 2023