News Room Post

Arvind Kejriwal: ‘मैं कहूं कि पीएम मोदी को पैसे दिए तो क्या उनको गिरफ्तार कर लोगे’, केजरीवाल के इस तर्क पर बीजेपी का पलटवार

cm kejriwal 12

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनको शराब घोटाले के बारे में पूछताछ के लिए रविवार को सीबीआई के सामने पेश होना है। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने आरोपियों से मारपीट की भी शिकायत की। अरविंद केजरीवाल ने ये दावा भी किया कि जिन 13 मोबाइल फोन को तोड़ने की बात ईडी और सीबीआई कर रही हैं, उनमें से 5 तो जांच एजेंसियों के पास हैं। उन्होंने ये तक कह दिया कि अगर केजरीवाल बेईमान है, तो कोई भी ईमानदार नहीं है। इन सबके बीच केजरीवाल ने अपने बचाव में पीएम नरेंद्र मोदी का भी नाम ले लिया। उन्होंने क्या कहा ये आप सुनिए।

केजरीवाल की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर जिस तरह निशाना साधा गया, उस पर बीजेपी भी जवाब देने मैदान में उतर पड़ी। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किस तरह केजरीवाल और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा, ये आप देखिए।

अरविंद केजरीवाल के बारे में बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि शराब घोटाले में उनका सबसे अहम रोल है। बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल की जानकारी में शराब घोटाले का ताना-बाना बुना गया। वहीं आम आदमी पार्टी लगातार कह रही है कि कोई घोटाला नहीं हुआ है और विपक्ष की आवाज दबाने के लिए मोदी सरकार सीबीआई और ईडी का सहारा ले रही है। केजरीवाल ने बीते कुछ हफ्तों से पीएम मोदी की शैक्षिक योग्यता को लेकर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। अडानी के मसले पर भी वो मुखर थे। अब आप के नेता कह रहे हैं कि अडानी और मोदी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल खड़े करने की वजह से ही केजरीवाल को निशाना बनाया जा रहा है।

Exit mobile version