News Room Post

Brij Bhushan Sharan Singh: ‘एक ही परिवार के पहलवान विरोध क्यों कर रहे, कांग्रेस का धरने में हाथ’, बृजभूषण सिंह का पलटवार

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं तो सिर्फ बहाना हूं, निशाना कोई और है। बता दें कि शुक्रवार को ही पहलवानों के धरने में ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगे थे। प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के नेता और अन्य विपक्षी भी लगातार इस मामले में मोदी पर निशाना साध रहे हैं। बृजभूषण ने कहा कि मेरे बहाने बीजेपी को निशाना बनाया जा रहा है।

brij bhushan sharan singh

गोंडा। पहलवानों के यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस की एफआईआर दर्ज होने के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे और बीजेपी के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार किया है। यूपी के गोंडा में आज मीडिया को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों पर लगातार अपनी मांग बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस नाबालिग पहलवान के यौन शोषण का आरोप है, उसे जांच कमेटी के सामने पेश क्यों नहीं किया गया। बृजभूषण शरण सिंह ने ये भी कहा कि उनको कुश्ती संघ का अध्यक्ष पद पहलवान विनेश फोगाट की वजह से नहीं मिली, बल्कि जनता के कारण मिली थी।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मुझपर आरोप लगते रहे हैं। जांच के लिए खेल मंत्रालय ने कमेटी भी बनाई थी। तब भी मैंने विरोध नहीं किया था। उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली पुलिस की जांच और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि एक ही परिवार और एक ही राज्य के पहलवान आखिर विरोध क्यों कर रहे हैं। अन्य राज्यों के खिलाड़ी इन धरना देने वाले पहलवानों के साथ नहीं हैं। बृजभूषण सिंह ने कहा कि हरियाणा के बाकी खिलाड़ी हमारे साथ हैं। उन्होंने प्रियंका गांधी के पहलवानों के धरने में जाने और उनके इस्तीफे की मांग करने के बारे में कहा कि कांग्रेस महासचिव को पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले के पीछे कुछ उद्योगपतियों और कांग्रेस का हाथ है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं तो सिर्फ बहाना हूं, निशाना कोई और है। बता दें कि शुक्रवार को ही पहलवानों के धरने में ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगे थे। प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं और अन्य विपक्षी नेता भी लगातार इस मामले में मोदी पर निशाना साध रहे हैं। बृजभूषण ने कहा कि मेरे बहाने से बीजेपी को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चाहते हैं कि ओपन नेशनल बंद हो जाएं। उन्होंने कहा कि अगले 4 महीने में पता चल जाएगा कि कितना नुकसान इन्होंने किया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पहले हर टीम में हरियाणा के खिलाड़ी खेलते थे। मैंने रोक लगाई कि हरियाणा का खिलाड़ी अपने ही राज्य से खेलेंगे। इस व्यवस्था के बाद ही ये सबकुछ शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मैं खेल का नुकसान नहीं चाहता। उन्होंने जल्द से जल्द जांच पूरी कराने की मांग की। उधर, धरना दे रहे पहलवानों में शामिल साक्षी मलिक ने इन आरोपों का खंडन किया कि उनका आंदोलन राजनीतिक है। साक्षी ने कहा कि इसमें कोई सियासत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी तो सिर्फ समर्थन देने आईं थीं।

Exit mobile version