News Room Post

Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बड़ा एलान, इस प्रत्याशी को उनकी पार्टी देगी वोट

mayawati vote announcement

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का एलान किया था। अब उन्होंने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी अपने समर्थन का एलान कर दिया है। मायावती ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पार्टी के सांसद एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के पक्ष में वोट देंगे। बता दें कि उप राष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होनी है। इस चुनाव में धनखड़ के मुकाबले कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मारग्रेट अल्वा (Margaret Alva) को मैदान में उतारा है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस TMC की चीफ ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अल्वा को वोट नहीं देगी।

तो चलिए अब आपको बताते हैं कि जगदीप धनखड़ का समर्थन करने के बयान में मायावती ने आखिर कहा क्या है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उप राष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। बीएसपी ने ऐसे में उप राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।’

फिलहाल गणित की बात करें, तो जगदीप धनखड़ के मुकाबले मारग्रेट अल्वा की हालत पतली है। इसकी वजह ये है कि उप राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट देते हैं। बीजेपी के पास खुद के ही मिलाकर इतने वोट होते हैं कि वो धनखड़ का चुनाव करवा लेगी। फिर भी उसने सभी दलों से बात की है। धनखड़ को बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस ने भी समर्थन दे रखा है। इन दोनों दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए का समर्थन किया था। इस चुनाव में जीतने के लिए न्यूनतम 391 और अधिकतम 394 वोट किसी प्रत्याशी को चाहिए होंगे। जबकि, अभी का आंकड़ा जोड़ा जाए, तो जगदीप धनखड़ के पक्ष में 500 से ज्यादा वोट पड़ने की उम्मीद है।

Exit mobile version