News Room Post

बजट के बाद वित्तमंत्री सीतारमण ने किया मीडिया को संबोधित, जानिए क्या कहा…

Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया। बता दें कि निर्मला सीतारमण ने यह अपना तीसरा बजट संसद में पेश किया है, जबकि मोदी सरकार का यह नौंवा बजट है। कोरोना महामारी के संकट के बाद केंद्र सरकार का यह पहला बजट है। वहीं बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री सीतारमण ने मीडिया को संबोधित किया। सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसमें बुनियादी ढ़ांचा को मजबूत करने पर जोर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बज़ट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है परन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि बज़ट में कृषि को जगह नहीं मिली। NABARD के लिए आवंटन बढ़ाया गया है ताकि किसानों तक ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने पिछले साल जो कुछ देखा उसके चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को बज़ट में बड़ी जगह दी गई है। जिसमें प्रयोगशालाओं की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, ब्लॉक्स में क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना, टेस्टिंग लैब आदि शामिल हैं।

बजट पर आए सकारात्मक रिस्पांस को लेकर बोले पीएम मोदी- “ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं”

वहीं बजट को लेकर पीएम मोदी ने अपना वक्तव्य जारी किया। उन्होंने इस बजट को लेकर आ रहे सकारात्मक रिस्पांस को देखते हुए कहा कि, इस तरह के बजट काफी कम देखने को मिलते हैं। कोरोना संकट के बीच पेश किए गए इस बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि, “वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया। इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है।”

पीएम मोदी ने कहा कि, “आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विज़न भी है और हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के​ लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए क्षेत्र विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना, नए सुधार लाना”

Exit mobile version