News Room Post

2021-22 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने देश के हर नागरिक से 30 नवंबर तक मांगे सुझाव

Anurag Thakur Nirmla Sitaraman

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ऐसे में सरकार की तरफ से तमाम संगठनों और आम नागरिकों से भी सुझाव मांगे गए हैं। माना जा रहा है कि इस तरह के कदम से मोदी सरकार का उद्देश्य है कि देश के बजट में आम नागरिकों की बात को भी रखा जाए। ऐसे में वित्त मंत्रालय की तरफ से बजट को लेकर तमाम संगठनों से उनकी सलाह मांगी है। इसमें कोई भी व्यक्ति बजट बनाने के बारे में अपने सुझाव सरकार को दे सकता है। इसके लिए सरकार ने बकायदा एक ट्वीट में सुझाव देने के लिए लिंक की जानकारी दी है। जहां कोई भी जाकर अपना सुझाव दे सकता है। दरअसल हर साल सरकार देश के खर्च को लेकर (आमतौर पर 1 फरवरी) को बजट पेश करती है। इस बजट में इस बात का पूरा हिसाब होता है कि वित्त वर्ष यानी अप्रैल से लेकर अगले मार्च तक सरकार को आमदनी कहां से होगी और कितना पैसा कहां खर्च होगा? यानी पैसा कहां से, कितना आएगा और कहां जाएगा?

इस पूरी प्रक्रिया में सरकार चाहती है कि देश के आम नागरिक भी शामिल हों और अपने सुझाव दें। इसके लिए सरकार ने देश के हर नागरिक को बजट के बारे में अपने सुझाव देने का एक मंच दिया है। बता दें कि MyGov प्लेटफॉर्म पर सरकार ने बजट के लिए एक माइक्रोसाइट (online portal) लॉन्च किया है जिस पर लोगों ने बजट के बारे में सुझाव मांगे हैं।

इस लिंक पर जाकर आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आप अपने सुझाव दे सकते हैं। ध्यान रहे कि इस पोर्टल पर सुझाव देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2020 है।

इस लिंक पर सीधे जाने के लिए वेब एड्रेस है-

https://www.mygov.in/mygov-survey/inviting-suggestions-budget-2021-22/

 

Exit mobile version