नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट मैनपुरी और पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के विधानसभा चुनाव सीट रामपुर में उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इन दोनों सीटों के अलावा चुनाव आयोग ने 4 और सीटों के लिए भी उपचुनाव का एलान किया है। इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। मुलायम सिंह का बीते दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वहीं, आजम खान को हेट स्पीच मामले में कोर्ट की ओर से 3 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
चुनाव आयोग ने मैनपुरी और रामपुर के अलावा बिहार की कुरहनी, राजस्थान के सरदारशहर, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और ओडिशा के पदमपुर विधासभा सीटों पर भी इसी तारीख को उपचुनाव कराने का फैसला किया है। उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। 17 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। 21 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख तय की गई है। इन सभी सीटों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट भी लगाए जाएंगे। इन सीटों पर 5 जनवरी को प्रकाशित वोटर लिस्ट में शामिल लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी जगह आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
बात करें मुलायम सिंह की मैनपुरी लोकसभा सीट और आजम खान की रामपुर सीटों की, तो इन दोनों ही जगह सपा फिर से जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी। वहीं, यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी इन दोनों ही सीटों को इस बार हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पिछले दिनों दावा किया था कि मैनपुरी और रामपुर में सपा का गढ़ अब खत्म हो गया है और उपचुनाव में बीजेपी इन दोनों ही जगह अपना परचम लहराएगी। अब सबकी नजर इसपर है कि मैनपुरी और रामपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव किन उम्मीदवारों को उतारते हैं। माना जा रहा है कि मैनपुरी से वो अपने परिवार के तेजप्रताप यादव को मौका दे सकते हैं। हालांकि, अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह भी मैनपुरी सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा संकेतों में जता चुके हैं।