News Room Post

Ayodhya News : भदोही की जेल में बने कालीन बढ़ाएंगे राम मंदिर की शोभा, जेल के बुनकर कैदियों की तरफ से किया गया है तैयार

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ प्रभु श्री राम की नगरी को सजाने का काम भी जोर शोर से चल रहा है। पूरे देश से अलग-अगल स्थानों से आये शिल्पकार और कारीगर राम की नगरी को सजाने में बड़े ही मनोयोग से जुटे हुए हैं। इस बीच भादोही जेल के बंदी बुनकरों की तरफ से अनूठे हस्त निर्मित कालीन तैयार किए जा रहे हैं जो प्रभु श्रीराम के मंदिर में बिछाए जाएंगे। अभी तक सामने आए जानकारी के अनुसार अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भदोही जेल के बंदी बुनकरों के हांथ से बनी कालीन और वाल हैंगिंग लगाई जाएगी। इसके लिए भगवान राम, सीता और हनुमान के तस्वीरों वाली वाल हैंगिंग को जेल के बुनकर तैयार कर रहे हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया है की इन कालीनों को राम मंदिर न्यास को भेंट किया जाएगा।

भगवन राम और हनुमान की तस्वीरों वाले हैंडमेड वाल हैंगिंग भी हो रहे तैयार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिला जेल के कालीन बुनकर राम मंदिर के लिए भगवान राम और हनुमान के तस्वीरों वाली हैंडमेड वाल हैंगिंग तैयार कर रहे हैं। इन वाल हैंगिंग को तैयार करते समय जेल के बंदी बुनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। गौरतलब हो की जिला प्रशासन की पहल से जेल में बंदियों को एक जिला एक उत्पाद के तहत कालीन बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया है जिसके तहत जेल के बंदी कालीन बुनाई करते हैं। राम मंदिर न्यास को कालीन भेंट करने की पहल जिलाधिकारी गौरांग राठी ने किया है। उनके पहल पर ही जेल में बुनकर वाल हैंगिंग तैयार कर रहे हैं। कालीन पर भगवान राम से जुड़ी तस्वीरों को उकेरा जा रहा है। जो दीवाली पर लगाने के काम मे आती है। वॉल हैंगिंग फ्रेम में तैयार कर भेजी जायेगी ।

 

फ्लोर कालीन भी बना रहे हैं कैदी बुनकर

राम मंदिर के निर्माण कार्य से जुड़े कार्यालय को यह भेजी जाएगी जहां वह अपने अनुसार उनका कहां कैसा प्रयोग करना वह तय करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि वॉल हैंगिंग के बाद आने वाले समय में फ्लोर के लिए कालीन राम मंदिर के लिए बनाने की प्लानिंग है निर्माण कार्य से जुड़े लोगों से समन्वय प्रशासनिक स्तर पर किया जाएगा और जिस तरह की कालीन कि वह डिमांड करेंगे वह भदोही से भेजी जाएगी ।

भदोही की कालीन है विश्व प्रसिद्द

आपको बता दें कि भदोही की निर्मात काली लने पूरे विश्व में पसंद की जाती हैं नए संसद भवन में भी भदोही की निर्मित कालीने लगाई गई थी । जेल में बंद बंदी राम मंदिर के लिए जो वॉल हैंगिंग तैयार कर रहे हैं इससे वह बेहद खुश हैं उनका कहना है कि अयोध्या में भगवान राम के राम मंदिर में अगर उनके हाथ की बनी वॉल हैंगिंग लगाई जाएगी तो उनको बहुत खुशी मिलेगी।

Exit mobile version