News Room Post

Video: सीएम अशोक गहलोत का वीडियो हुआ वायरल, सचिन पायलट को बताया कोरोना!, कहा- ‘पार्टी में एक बड़ा…’

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी संग्राम (Sachin Pilot-Ashok Gehlot Fight) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक नहीं बल्कि अनेकों मौकों पर सचिन पायलट राज्य के मुख्यमंत्री को सवालों के घेरे में ला चुके हैं। बीते दिनों ही सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पेपर लीक मामले में नाम लिए बगैर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि ये कौन सी जादूगरी है कि तिजोरी से प्रश्नपत्र बाहर निकल गया। झुंझुनूं के उदयपुरवाटी की जनसभा में पायलट ने इस मामले में नेता या अफसरों की मिलीभगत होने की बात कही थी।

अब इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान खूब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बयान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें सीएम अशोक गहलोत कहते हुए नजर आ रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी (कांग्रेस) में एक बड़ा कोरोना आ गया है।

क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ये वीडियो बुधवार को हुए कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट से पहले बैठक का है। वीडियो में एक प्रतिभागी को जवाब देते हुए अशोक गहलोत कहते हैं कि मैंने मिलना-जुलना शुरू कर दिया है। पहले देश में कोरोना आया था। अब हमारी पार्टी में भी एक कोरोना की एंट्री हो चुकी है लेकिन हमारी सरकार उपचुनाव या राज्यसभा चुनाव के बावजूद कर्मचारियों का सहयोग लेकर कई बेहतरीन योजनाएं लेकर लाई”।


सचिन पायलट पर साधा निशाना

हालांकि अशोक गहलोत ने अपने बयान में सीधे-सीधे किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को ही कोरोना बताया है। खैर आपको बता दें कि दिसंबर 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट (Pilot-Gehlot Clash) के बीच सत्ता को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है। कई बार पार्टी के दिग्गजों और शीर्ष द्वारा सुलह की कोशिशें की जा चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके दोनों के बीच आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अब देखना होगा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी जंग कहां जाकर थमती है।

Exit mobile version