News Room Post

Delhi : केजरीवाल का खत केंद्र के नाम, दिल्ली को चाहिए नए कॉलेज और विश्वविद्यालय

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने  बताया कि दिल्‍ली में और नए विश्वविद्यालय और कॉलेजों को खोले जाने के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि हर साल कटऑफ बढ़ने में छात्रों की नहीं बल्कि सरकार की गलती है। हमें अधिक संख्या में उच्च शिक्षा संस्थान तैयार करने होंगे जिससे प्रतिभाशाली छात्रों को बेहतर शिक्षा से महरूम न रहना पड़े।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एडमिशन कट-ऑफ इतने अधिक क्यों हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की भारी कमी है, जबकि छात्रों की संख्या बढ़ रही है। हमें यहां कई और कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की आवश्यकता है।

उन्‍होंने कहा कि ब्रिटिश युग के दौरान बने दिल्ली विश्वविद्यालय अधिनियम में कहा गया है कि एक नए कॉलेज को दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध करने की आवश्यकता है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर संशोधन करने की मांग की है ताकि दिल्ली में नए कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले जा सकें।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ऐसे में जरूरत है कि अंग्रेजों के उस कानून में बदलाव किया जाए और नए कॉलेजों को आईपी यूनिवर्सिटी से संबद्ध करने की अनुमति मिले जिससे ज्यादा कॉलेज खुल सकें। जब ज्यादा कॉलेज खुलेंगे तो बच्चों के ऊपर कट ऑफ का प्रेशर नहीं होगा। हम नए कॉलेज खोलने को तैयार हैं, फंड करने को भी तैयार हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अनुरोध करेंगे कि दिल्ली में और कॉलेज खोलने की अनुमति मिले।

Exit mobile version