News Room Post

मोदी सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे कांग्रेस के सीएम, अपने राज्यों के लिए मांग रहे ट्रेन

PM modi

नई दिल्ली। कांग्रेस शासित राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों का स्वागत कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उनसे छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों की वापसी के लिए देश के विभिन्न शहरों से 28 ट्रेनों के संचालन का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार के द्वारा फंसे हुए मजदूरों की उनके घर तक वापसी के लिए ट्रेनों के संचालन के निर्णय का स्वागत करते हैं।

भूपेश बघेल ने मानवीय आधार पर रेलवे द्वारा ट्रेनों के संचालन की निःशुल्क व्यवस्था करने और ट्रेनों के संचालन के लिए जल्द से जल्द तारीख और समय तय करने की बात की। उन्होंने कहा कि इस समय छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं। हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 1.17 लाख से भी अधिक प्रवासी कामगारों के देश के 21 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में फंसे होने की जानकारी है।

भूपेश बघेल के मुताबिक परिवहन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह संख्या और बढ़ सकती है। यदि प्रवासी श्रमिकों के अलावा अन्य लोगों जैसे छात्र, पर्यटक आदि को जोड़ लिया जाए तो यह संख्या बहुत बड़ी होगी। इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी भी कोरोना राहत में केंद्र सरकार के कामों की खुलकर तारीफ कर चुके हैं।

Exit mobile version