News Room Post

Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रदेशवासियों से अपील, इस दिवाली उपहार हो ODOP उत्पादों वाली

Yogi Government

नई दिल्ली। दीपावली का पर्व अब आनेवाले है। इस दौरान लोग खूब उपहारों की खरीददारी करते हैं और अपने लोगों को देते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी प्रदेश में ODOP मेले का आगाज किया था जिसको खूब सराहा गया। इसमें एक जिले के एक प्रमुख उत्पाद को एक मंच पर ला दिया गया। पूरी दुनिया में सीएम योगी आदित्यनाथ के इस पहल की खूब तारीफ हुई है। ऐसे में दिवाली के त्यौहार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को उपहारों के संबंध में सलाह दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर एक वीडियो संदेश दिया है कि कीमत उपहार की नहीं, यादों की होती है। इस दीपावली पर अपने मित्रों और प्रियजनों को उत्तर प्रदेश के एक जिला, एक उत्पाद योजना के विशेष उत्पाद दें। जिसे वह यादों के तौर पर संभाल कर रखें। सीएम योगी ने अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान से जुड़कर उत्तर प्रदेश का बेमिसाल हुनर अपने घर ले आएं।


उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोई ना कोई उत्पाद मशहूर है। प्रदेश के सभी जिलों में कुछ न कुछ कारोबार होता है और उससे उस जिले की पहचान भी होती है। हालांकि जिले के स्तर पर हो रहे कारोबार को अधिक महत्त्व और पहचान नहीं मिल पाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की गई है।


उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में एमएसएमई कारोबार हो रहे है, लेकिन सभी की अपनी पहचान नहीं है। उत्तर प्रदेश में कांच के सामान, वाराणसी के लकड़ के खिलौने, एटा का घुंघरू, लखनवी कढ़ाई से सजे कपड़े, कन्नौज का इत्र, अलीगढ़ का ताला, बनारस की साड़ी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, आगरे का पेठा इत्यादि बहुत प्रसिद्ध हैं। इन वस्तुओं को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने के लिए ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की है।

Exit mobile version