News Room Post

BJP 44th Foundation Day: BJP के 43वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- हम सभी ‘सेवा ही संगठन’ को चरितार्थ…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 43वें स्थापना दिवस पर प्रदेश और देश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘भाजपा के 43वें स्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी ‘सेवा ही संगठन’ को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

इस अवसर पर सीएम योगी ने भाजपा के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

सीएम योगी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को हनुमान जयंती की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि। ‘श्री हनुमान जयंती’ की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!”

 डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट-

Exit mobile version