लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 43वें स्थापना दिवस पर प्रदेश और देश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘भाजपा के 43वें स्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी ‘सेवा ही संगठन’ को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
भाजपा के 43वें स्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी ‘सेवा ही संगठन’ को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2023
इस अवसर पर सीएम योगी ने भाजपा के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में…#BJPSthapnaDiwas https://t.co/04jVKpQ6ur
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2023
सीएम योगी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को हनुमान जयंती की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि। ‘श्री हनुमान जयंती’ की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!”
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
‘श्री हनुमान जयंती’ की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2023
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट-
भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर राष्ट्र निर्माण में समर्पित समस्त कर्मठ व परिश्रमी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं!@BJP4India @BJP4UP @narendramodi @JPNadda#BJPSthapnaDiwas#BJPSthapnaDiwas2023 pic.twitter.com/Zc2JW2aCzm
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 6, 2023