News Room Post

Madhya Pradesh: एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा पर कांग्रेस का पकड़ा गया झूठ, इस वीडियो से खुल गई पोल

MP Patwari

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली की गई है। पटवारी भर्ती परीक्षा की एक टॉपर मधुलाता गढ़वाल से एग्जाम पास करने के लिए 15 लाख की रिश्वत की मांगी गई थी। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है, साथ ही मामले को लेकर कांग्रेस राज्य की भाजपा सरकार पर भी हमला बोल रही है। इसके अलावा कांग्रेस ने इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवराज सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग भी। लेकिन क्या वाकई में मध्य प्रदेश के पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली की गई। कांग्रेस के इस दावे का झूठ अब बेकनाब हो गया है।  मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया है।

इस वीडियो में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस के भ्रामक वीडियो के दावे की हवा निकालकर रख दी है।  छात्रा ने इस पूरे मामले की सच्चाई बताते हुए कहते हैं कि ये वीडियो मस्ती-मस्ती में दोस्त के साथ बनाया था। मेरी किसी दोस्त ने इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वो लोगों से अपील करती है कि वीडियो वायरल मत कीजिए। मेरी किसी फ्रेंड ने गलती से डाल दिया है और वो अब वायरल हो रहा है। इसके अलावा छात्र ने मामले में एफआई की भी मांग की है। लेकिन कांग्रेस पार्टी का झूठ उस वक्त बेनकाब हो गया जब छात्रा ने अपना नाम मधुलता होने से साफ इंकार कर दिया।

भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”कांग्रेस के झूठ की पोल खुली। जिस वीडियो को जारी कर कांग्रेस, उसे पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित छात्रा मधुलता गढ़वाल का बता रही थी , उसका सच सामने आ गया है। वीडियो वाली लड़की ने खुद स्थिति स्पष्ट की… भाजपा ने उसी समय इसे फर्जी और फेक वीडियो बताया था कांग्रेस इसी तरह झूठ व भ्रम फैलाती है।”

Exit mobile version