News Room Post

Pramod Krishnam On Hamas And Modi: ‘कुछ विपक्षी नेता मोदी से इतनी नफरत करते हैं कि हमास की शरण में जा सकते हैं’, कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने साधा निशाना

pramod krishnam

लखनऊ। कांग्रेस के नेता और प्रियंका गांधी वाड्रा के खास माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम कई मामलों में कांग्रेस और विपक्ष की बातों से असहमति जताते रहे हैं। प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर ऐसा ही रुख अख्तियार किया है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट में लिखा है कि विपक्ष के कुछ नेता पीएम मोदी से इतनी नफरत करते हैं कि उनको हटाने के लिए हमास की शरण में भी जा सकते हैं। प्रमोद कृष्णम का ये ट्वीट कांग्रेस के रुख पर भी तंज माना जा सकता है। कांग्रेस कार्यसमिति ने पिछले दिनों जो प्रस्ताव पास किया था, उसमें फिलिस्तीन के लोगों के अधिकार की बात तो की थी, लेकिन हमास की तरफ से इजरायल पर हुए आतंकी हमले के बारे में कुछ भी नहीं कहा था। प्रमोद कृष्णम का ये बयान उस वक्त आया, जबकि बीते कल ही कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर, सीपीएम के सीताराम येचुरी वगैरा फिलिस्तीन के दूतावास गए थे।

प्रमोद कृष्णम इससे पहले राम मंदिर, जातिगत सर्वे और कुछ अन्य मसलों पर भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की राय से अलग बात कहते रहे हैं। राजस्थान कांग्रेस में मची रार पर उन्होंने खुलेआम सचिन पायलट का पक्ष लिया था और अशोक गहलोत को गलत बताया था। प्रमोद कृष्णम 2019 में लखनऊ से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार थे। वो चुनाव हार गए थे। बीते साल राज्यसभा के चुनाव हुए, तो शायद प्रमोद कृष्णम को उम्मीद थी कि कांग्रेस उनको संसद भेजेगी, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि शायद उनकी तपस्या में कोई कमी रह गई है। प्रमोद कृष्णम वैसे कांग्रेस को टीवी डिबेट में काफी समर्थन भी देते रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी के तमाम मुद्दों के प्रति काफी अच्छी राय बना रखी है। इससे सोशल मीडिया पर उनको तंज का सामना भी करना पड़ता है।

इस बार भी हमास और मोदी के बारे में प्रमोद कृष्णम ने राय रखी, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर पलटकर अपनी बात कहनी शुरू कर दी। तमाम यूजर्स ने कहा कि प्रमोद कृष्णम अब बीजेपी में जाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। कुछ ने मोदी की गोद की बात कहकर प्रमोद कृष्णम पर तंज भी कसा। एक यूजर ने लिखा कि गहलोत को हटाने के लिए प्रमोद कृष्णम मोदी की गोद में बैठने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि विपक्ष के ऐसे और भी नेता हैं, जो मोदी को बचाने की कोशिश में जुटे हैं। यूजर्स ने प्रमोद कृष्णम के लिए क्या कहा, ये आप ऊपर दिए गए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।

Exit mobile version