News Room Post

Congress leader Udit Raj Video: ‘सनातन कुछ नहीं है..’ CM योगी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज के बिगड़े बोल

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से सनातन धर्म को लेकर बवाल जारी है। अब कांग्रेस भी सनातन विवाद में कूद पड़ी है। इस बार कांग्रेस नेता उदित राज (Congress leader Udit Raj) ने सनातन धर्म को लेकर ऐसा बयान दिया है। जिसके बाद बवाल मचना तय है। दरअसल उदित राज ने कहा कि, सनातन धर्म कुछ नहीं है। सनातन है तो जाति है। सनातन कहकर मूर्ख बनाने का काम कर रहे है। बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर पलटवार करते हुए जिसमें सीएम योगी ने कहा था कि धर्म सिर्फ एक है और वो है सनातन। हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर हिंदू धर्म का मतलब समझाया था। लेकिन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस समेत विपक्ष दलों के इंडिया गठबंधन के नेता सनातन धर्म पर लगातार विवादित बयान देकर अपनी किरकिरी करवा रहे है।

उदित राज क्या बोले?

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा,” सनातन कुछ नहीं है, सनातन है तो जाति है, जाति ही शास्वत है, सनातन कहकर मूर्ख बनाते रहे है.. अब नहीं बना पाएंगे.. सनातन है तो सबको बराबर हिस्सा दो..छुआछूत क्यों है.. ऊंच नीच क्यों है..सनातनी सभी है, नौकरियां में कुछ जाति को मौका मिला है..कुछ ही जाति संसाधनों पर दबाव क्यों है.. ये सनातन के नाम पर सबको वोट लेते है..सनातन के नाम पर सबको बराबर भागीदारी दे। सनातन वोट लेने के लिए है, जाति है इस देश में सच्चाई है। सनातन और जाति में कोई अंतरविरोध है.. दोनों एक ही चीज है।”

सीएम योगी ने सनातन धर्म पर दिया बड़ा बयान-

इससे पहले सीएम योगी ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा धर्म तो दुनिया में एक ही है वो है सनातन धर्म। बाकी धर्म नहीं है मत है, पंत है, उपासना विधि है। आवश्यक नहीं है कि उनमें विराटता हो और उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए। 

गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन विवाद को लेकर विवादित कमेंट किया था। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से कर दी थी। जिसके बाद वो भाजपा और हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए थे। देशभर में उदयनिधि के बयान की कड़ी आलोचना की गई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने उदयनिधि के सनातन विवाद पर खिंचाई भी की थी।

Exit mobile version