
नई दिल्ली। बीते कई दिनों से सनातन धर्म को लेकर बवाल जारी है। अब कांग्रेस भी सनातन विवाद में कूद पड़ी है। इस बार कांग्रेस नेता उदित राज (Congress leader Udit Raj) ने सनातन धर्म को लेकर ऐसा बयान दिया है। जिसके बाद बवाल मचना तय है। दरअसल उदित राज ने कहा कि, सनातन धर्म कुछ नहीं है। सनातन है तो जाति है। सनातन कहकर मूर्ख बनाने का काम कर रहे है। बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर पलटवार करते हुए जिसमें सीएम योगी ने कहा था कि धर्म सिर्फ एक है और वो है सनातन। हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर हिंदू धर्म का मतलब समझाया था। लेकिन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस समेत विपक्ष दलों के इंडिया गठबंधन के नेता सनातन धर्म पर लगातार विवादित बयान देकर अपनी किरकिरी करवा रहे है।
उदित राज क्या बोले?
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा,” सनातन कुछ नहीं है, सनातन है तो जाति है, जाति ही शास्वत है, सनातन कहकर मूर्ख बनाते रहे है.. अब नहीं बना पाएंगे.. सनातन है तो सबको बराबर हिस्सा दो..छुआछूत क्यों है.. ऊंच नीच क्यों है..सनातनी सभी है, नौकरियां में कुछ जाति को मौका मिला है..कुछ ही जाति संसाधनों पर दबाव क्यों है.. ये सनातन के नाम पर सबको वोट लेते है..सनातन के नाम पर सबको बराबर भागीदारी दे। सनातन वोट लेने के लिए है, जाति है इस देश में सच्चाई है। सनातन और जाति में कोई अंतरविरोध है.. दोनों एक ही चीज है।”
#WATCH | Delhi: Congress leader Udit Raj says, “Sanatana is nothing. ‘Sanatana hai toh jaati hai, jaati hi shaaswat hai, Sanatana kuch nahi hai.’ They have been fooling us and trying to get our votes on the name of Sanatana…” pic.twitter.com/7FP8oDPcGl
— ANI (@ANI) October 3, 2023
सीएम योगी ने सनातन धर्म पर दिया बड़ा बयान-
इससे पहले सीएम योगी ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा धर्म तो दुनिया में एक ही है वो है सनातन धर्म। बाकी धर्म नहीं है मत है, पंत है, उपासना विधि है। आवश्यक नहीं है कि उनमें विराटता हो और उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए।
सनातन धर्म पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान !
“धर्म तो दुनिया में एक ही है , वो है सनातन धर्म , बाकी मत है , पंथ है , उपासना विधि है , वो धर्म नहीं है।”
: योगी आदित्यनाथ , मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/qljQfVC7Pv
— Panchjanya (@epanchjanya) October 3, 2023
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन विवाद को लेकर विवादित कमेंट किया था। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से कर दी थी। जिसके बाद वो भाजपा और हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए थे। देशभर में उदयनिधि के बयान की कड़ी आलोचना की गई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने उदयनिधि के सनातन विवाद पर खिंचाई भी की थी।