नई दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ‘गला घोंटने’ की बात कर दी जिस पर विवाद शुरू हो गया है। मायावती के भतीजे आकाश आनंद इस पर आग बबूला हो गए हैं और उन्होंने यूपी पुलिस को कांग्रेस नेता उदित राज को 24 घंटे में गिरफ्तार करने को कहा है, ऐसा नहीं करने पर उन्होंने अंदोलन की चेतावनी दी है। इस बीच खुद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी उदित राज की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को भी निशाने पर लिया है। उधर, उदित राज की टिप्पणी को लेकर दलित संगठनों में भी कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ आक्रोश है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो , जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो ।<br><br>बसपा की चीफ सुश्री मायावती जी ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है,<br>अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है ।<a href=”https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ANI</a><a href=”https://twitter.com/PTI_News?ref_src=twsrc%5Etfw”>@PTI_News</a> <a href=”https://twitter.com/ians_india?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ians_india</a> <a href=”https://t.co/zWfQNsShre”>pic.twitter.com/zWfQNsShre</a></p>— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) <a href=”https://twitter.com/Dr_Uditraj/status/1891460547666657700?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 17, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
उदित राज ने मायावती को लेकर क्या कहा
उदित राज एक कार्यक्रम में बोले, कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, कोई सगा संबंधी नहीं है, जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो। हमारे कृष्ण ने हमें कह दिया है कि सबसे पहले जो अपना दुश्मन है उसको मार दो। बीएसपी चीफ मायावती जी ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा, अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।
बीएसपी सुप्रीमो की प्रतिक्रिया
मायावती ने कांग्रेस नेता उदित राज की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं उनसे बहुजन समाज को सावधान रहने और उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ और अपरिचित हैं। विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ’जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं।
आकाश आनंद की चेतावनी
आकाश आंनद ने कहा, उदित राज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है। आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूँ कि 24 घंटे में इनको गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।