News Room Post

Rajasthan: पायलट को कोरोना कहने पर कांग्रेस विधायक का रिएक्शन, CM गहलोत को दे डाली ये नसीहत

ashok gehlot and sachin pilot

नई दिल्ली। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में एक बार फिर से घमासान तेज हो गया हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच जुबानी जंग तेज होते दिखाई दे रही हैं। बीते दिनों अशोक गहलोत ने एक बैठक के दौरान सचिन पायलट का बैगर नाम लिए हमला बोला था। गहलोत ने कहा था कि, पहले देश में कोरोना आ गया फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर। हालांकि सीएम गहलोत ने पायलट का नाम नहीं लिया। लेकिन उनका इशारा सचिन पायलट की तरफ ही था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। अब अशोक गहलोत के इसी बयान पर पायलट खेमे के नेता का रिएक्शन सामने आया हैं। कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Congress MLA Ved Prakash Solanki) ने मुख्यमंत्री को सचिन पायलट को कोरोना बताने पर नसीहत दे डाली है।

गहलोत के पार्टी के अंदर कोरोना आ गया है। इस पर उन्होंने अगर कोविड प्रवेश कर गया है तो फिर ये घातक हो सकता है इसलिए जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए। कांग्रेस नेता वेद प्रकाश सोलंकी ने मीडिया वालों से बात करते हुए कहा, यदि कोरोना आ गया है, तो टीकाकरण की आवश्यकता है। सही समय पर नहीं आया सही टीका तो पूरे राजस्थान के लिए घातक परिणाम होंगे।”

ज्ञात हो कि सचिन पायलट ने पेपर लीक केस को मंच से बिना नाम अपनी राजस्थान सरकार को खरी-खरी सुनाई थी। सचिन पायलट ने कहा था कि, ”इस मामले में कोई अधिकारी और नेता लिप्त नहीं था। एग्जाम  की कॉपी होती है जो तिजोरी में बंद होती है वो तिजोरी में बंद होके बाहर बच्चों में पहुंच गई। ये तो जादूगरी हो गई। ऐसा कैसे हो सकता है। कोई ना कोई जिम्मेदार होगा।”

Exit mobile version