नई दिल्ली। बीजेपी के तीखे हमले पर कांग्रेस के सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में दिए बयान से पलट गए हैं। चन्नी ने कहा कि वो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत नहीं मांग रहे। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस साथ खड़ी है। केंद्र सरकार चाहे पाकिस्तान का पानी रोके या एयर स्ट्राइक करे। इससे पहले जब चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे, तब बीजेपी ने पलटवार कर कहा था कांग्रेस बार-बार सेना और वायुसेना की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है। बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस देश की सुरक्षा को कमजोर कर रही है।
“चरणजीत सिंह चन्नी जी आप राहुल गांधी को साथ लेकर पाकिस्तान जाओ, वहां मिलेंगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत”
◆ दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा @mssirsa | #CharanjitSinghChanni | Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/aAN8dRdSoI
— News24 (@news24tvchannel) May 3, 2025
दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। चन्नी ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले को 10 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया। देश देख रहा है कि पाकिस्तान पर क्या एक्शन होता है। चन्नी ने इसके साथ ही पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि हमारे देश में कोई बम गिरे, तो पता नहीं चलेगा? कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि सरकार कहती है कि पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। कहीं नहीं दिखा सर्जिकल स्ट्राइक। किसी को पता नहीं चला। कांग्रेस सांसद ने कहा था कुछ नहीं हुआ।
कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, कोई बम नहीं गिरा
अगर यहाँ बम गिरेगा तो हमें पता नहीं चलेगा — चरणजीत सिंह चन्नी काँग्रेस
बिना सेना पर शक किए सेना का अपमान किए इनको शांति नहीं मिलती क्या इन काँग्रेसियों को ???
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) May 2, 2025
चरणजीत सिंह चन्नी इससे पहले भी कई बार विवादित बयान देकर घिरे हैं। चन्नी ने संसद में बजट सत्र के दौरान खालिस्तान समर्थक निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह का समर्थन करते हुए बयान दिया था। कांग्रेस सांसद ने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए के तहत निर्वाचित सांसद को कैद रखना केंद्र सरकार के अघोषित आपातकाल का हिस्सा है। इस पर सियासत गर्माने के बाद कांग्रेस ने चन्नी के बयान से खुद को अलग कर लिया था। मई 2024 में चन्नी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुआ हमला आतंकी नहीं, स्टंट है। नवंबर 024 में चन्नी ने महिलाओं के बारे में विवादित बयान दिया था। इससे पहले पंजाब के जालंधर में शिरोमणि अकाली दल की नेता बीबी जागीर कौर के गाल पर हाथ लगाने से भी वो विवाद में घिरे थे।