News Room Post

Congress Black Paper: कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर, पीएम की जाति पर राहुल ने उठाए सवाल तो बीजेपी का भी पलटवार

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस को जमकर निशाना बनाया था। मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस की सरकारों और उसके प्रधानमंत्रियों के तमाम फैसलों और चिट्ठियों का हवाला देकर निशाना साधा था। फिर खबर आई कि मोदी सरकार कांग्रेस की 2004 से 2014 तक चली यूपीए सरकार के बारे में श्वेतपत्र लाने वाली है। इस पर कांग्रेस ने भी ब्लैक पेपर लाकर मोदी सरकार को घेरने का एलान किया। इस ब्लैक पेपर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज जारी किया है। इस पर अब सरकार और कांग्रेस के बीच वाद-विवाद के आसार और बढ़ गए हैं।

उधर, कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी पर ताजा निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम की जाति पर सवाल खड़ा किया और कहा कि वो ओबीसी वर्ग से नहीं आते हैं। राहुल गांधी ने क्या कहा, ये सुनिए।

उधर, राहुल के बयान पर बीजेपी ने किस तरह पलटवार किया, ये भी देखिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस के साथ ही राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था। मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि कांग्रेस ने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है। उन्होंने कहा था कि ये स्टार्टअप स्टार्ट ही नहीं हो रहा है। साथ ही लिफ्ट और लॉन्च भी नहीं हो पा रहा है। मोदी ने इसके अलावा देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू की एक चिट्ठी का हवाला देते हुए भी कांग्रेस को घेरा था। मोदी ने नेहरू की चिट्ठी का हवाला देकर कहा था कि जवाहरलाल तो सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के खिलाफ थे। नेहरू को लगता था कि इससे सरकार का कामकाज दोयम दर्जे का हो जाएगा। अब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ब्लैक पेपर लाकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। इसके जरिए आम जनता को कांग्रेस कितना अपने पाले में कर पाती है, ये लोकसभा चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे।

Exit mobile version