रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची रविवार को, एक प्रमुख हिंदू त्योहार, नवरात्रि के पहले दिन के साथ जारी की। पार्टी ने चुनाव लड़ने की तैयारी दिखाते हुए राज्य भर में कुल 30 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। उल्लेखनीय घोषणाओं में, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर से फिर से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन कांग्रेस की इस लिस्ट को देखकर छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री के बेटे अमित जोगी ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, “कांग्रेस की सूची से साफ है कि निष्ठावान और जमीनी स्तर पर पार्टी के लिये कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई है और मालपानी और भेंट चढ़ाने वालों को टिकिट दिया गया है। ‘दाऊ’ ने बखूबी ‘खाऊ’ होने का एक और कारनामा कर दिखाया है। फैसले दिल्ली में हुए हैं। कुछ नाम फाइनल हुए और फिर काटे गये। “जिसका भरा पाकिट, उसको टिकिट” को आधार बनाकर टिकिट दी गयी। ये वो कांग्रेस है ही नही है, जिसके लिये कांग्रेसी कार्यकर्ता काम कर रहा है। कांग्रेस का कमिशनिकरण हो चुका है। मैंने पहले भी कहा है, ‘जोगी कांग्रेस’ छत्तीसगढ़ के लोगों की, छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा बनाई गई क्षेत्रीय पार्टी है। हमारे यहां ‘दिल्ली’ नही ‘दिल’ से निर्णय लिये जाते हैं और हमारा दिल बहुत बड़ा है क्योंकि छत्तीसगढ़िया हमारे साथ खड़ा है।”
कांग्रेस की सूची से साफ है कि निष्ठावान और जमीनी स्तर पर पार्टी के लिये कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई है और मालपानी और भेंट चढ़ाने वालों को टिकिट दिया गया है। ‘दाऊ’ ने बखूबी ‘खाऊ’ होने का एक और कारनामा कर दिखाया है।
फैसले दिल्ली में हुए हैं। कुछ नाम फाइनल हुए और…
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 15, 2023
पूरे छत्तीसगढ़ में उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों में अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ भर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से रणनीतिक रूप से उम्मीदवारों को चुना है। सीतापुर में अमरजीत भगत पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि खरसिया से उमेश पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। कोरबा से जयसिंह अग्रवाल चुनाव लड़ेंगे तो सक्ती से डॉ. चंदन दास महंत को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि आरंग से शिवकुमार डहरिया, डोंडी लोहारा से अनिला भेंड़िया, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रवि चौबे, नवागढ़ से गुरुरुद्र कुमार, पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल।
कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवारों की सूची छत्तीसगढ़ के निर्वाचन क्षेत्रों की विविधता को दर्शाती है। आरंग में पार्टी ने शिवकुमार डहरिया, डोंडी लोहारा से अनिला भेंड़िया, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रवि चौबे, नवागढ़ से गुरुरुद्र कुमार, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और हर्षिता स्वामी को चुना है।
वंशवाद की राजनीति जारी है
भारत में वंशवादी राजनीति के चलन को जारी रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कोंडागांव से महेंद्र कर्मा के बेटे को टिकट दिया है. चित्रकूट से मौजूदा सांसद दीपक बैज को भी आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है।
प्रमुख नामांकन
कांग्रेस पार्टी ने राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, डोंगर गांव से दैलेश्वर साहू, खुज्जी से भोला राम साहू, मोहला मानपुर से इंद्रशाह मंडावी, अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई, भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संतराम नेताम, मोहन कोंटा से लाल मरकाम, बस्तर से लखेश्वर बघेल, दंतेवाड़ा से के. चविंद्र महेंद्र कर्मा, बीजापुर से विक्रम मंडावी और कोंडागांव से कवासी लखमा।
सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया
उम्मीदवारों की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आभार और आशावाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई है। सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। पाटन विधानसभा से पुन: मौका देने के लिए नेतृत्व का आभार।”